Bigg Boss OTT 3: 'वो दोगली है', 'तू मच्छर है' चुगलखोरी-औकात पर बिग बॉस में बवाल
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी में बीते दिन अरमान मलिक और विशाल पांडेय का खूब झगड़ा देखने को मिला. वहीं चंद्रिका दीक्षित ने अपनी इमोशनल स्टोरी सबको सुनाई.
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में कल यानि बीते सोमवार को भी धमाल देखने को मिला है. बिग बॉस ने घर में तीन टीम बनाकर विशाल पांडेय, शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी को घर के राशन का टास्क दिया था. लेकिन इन कंटेस्टेंट में से किसी को इसके बारे में पूछना नहीं था और न ही उन्होंने क्या-क्या सामान मंगाया है, इसके बारे में बताना था. कंटेस्टेंट्स को 15 ग्रॉसरी ही मंगानी थी, जो कि उनको पूरे हफ्ते चलाना था. इसको लेकर घर में काफी देर तक डिस्कशन देखने को मिला.
विशाल और अरमान ने खूब हुई बहस
इसके बाद अरमान और विशाल की खूब बहसबाजी और झगड़ा देखने को मिला. अरमान विशाल को मच्छर बोल कर चिढ़ा रहे थे, वहीं विशाल ने अरमान को खालाजान कह दिया. विशाल ने अरमान को लेकर कहा कि इनको लगता है कि घर में जो चुप बैठता है वह काम नहीं करता है. अरमान विशाल को चुगलखोर कहने लगे तो विशाल ने भी जवाब दिया. विशाल ने कहा कि मुझे तुम्हारे मुंह नहीं लगना है, इसपर अरमान बोले कि तुम्हारी औकात भी नहीं है. काफी देर तक दोनों में झगड़ा होता रहा.
View this post on Instagram
अरमान ने शिवानी को बताया दोगली
वहीं अरमान मलिक को कृतिका के साथ बातचीत करते हुए यह साफ सुना गया कि वह शिवानी को घर की दोगली बता रहे थे. उन्होंने कहा, लोगों को लगता है कि यह घर में सबको एंटरटेन कर रही है, लेकिन घर की सबसे बड़ी दोगली यही है. तुम्हारे साथ बैठेगी बात करेगी और फिर तुरंत उसे दूसरे के पास ट्रांसफर कर देगी. वहीं मुनीशा खतवानी के लेकर अरमान ने कहा, कि वह दोनों नावों पर पैर रखती हैं, जब लगता है कि डूब रहे हैं, लेकिन ये डूबाएगी सबको. ये क्या करते हैं कि सबको पाल रखते हैं कि ये हमें नॉमिनेट न कर दे. वो खुद चमचागिरी करते हैं. वहीं विशाल को लेकर अरमान ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मुझे कोई टास्क दिया जाए तो मैं इसे कु** बनाऊं.
View this post on Instagram
चंद्रिका दीक्षित ने सुनाई अपनी दुखभरी दास्तां
वहीं चंद्रिका दीक्षित यानि वड़ा पाव गर्ल ने अपनी जिदंगी के ऐसे राज खोले जिसे सुनने के बाद हर कोई सन्न रह गया. चंद्रिका मुनीशा और रणवीर शौरी को बताती हैं कि कैसे उनकी मां का निधन हुआ और अपने पिता से वह क्यों नफरत करने लगीं. चंद्रिका ने कहा, जब मैं 6 साल की थी तब मां का निधन हो गया था. पिता को दारू की लत लग गई. पिता उनको अलग-अलग रिश्तेदारों के घर में रहने के लिए छोड़ देते थे. मेरे पिता ने कई शादियां की हैं. इसपर रणवीर ने पूछा कितनी शादी, तो चंद्रिका ने कबा 4-5 गिनी नहीं.
चंद्रिका ने कहा, ‘मैं उनसे नफरत करती हूं. जब जरूरत थी तब वह मेरे साथ नहीं थे. 8-9 साल की हुई तब मेरी नानी ने मुझे गोद ले लिया. उनको पता लग गया था कि रिश्तेदारों के घर में मेरे साथ कैसा व्यवहार होता था. मुझे आखिरी की बची हुई रोटी और बचा हुआ खाना दिया जाता था’.