बिग बॉस ओटीटी 3: Payal Malik को किसने निकलवाया? बाहर आते ही किया खुलासा
Payal Malik First Video: पायल मलिक बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं. उन्होंने घर से बाहर आते ही एक वीडियो शेयर किया है और अपना रिएक्शन दिया है.
Payal Malik First Video: बिग बॉस ओटीटी 3 का दूसरा एलिमिनेशन हो गया है. व्लॉगर पायल मलिक घर से बाहर आ गई हैं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने पहला वीडियो शेयर किया और फैंस को थैंक्स कहा. फैंस ने उनके एविक्शन को अनफेयर बताया.
क्या बोलीं पायल मलिक?
पायल ने कहा- थैंक्यू सभी को. आप सभी लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. आप सभी को पता है कि मैं बाहर आ चुकी हूं, बिग बॉस हाउस से. इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए थैंक्यू. मुझे पता है कि मैं वोटिंग की वजह से बाहर नहीं आई हूं, घरवालों की वजह से बाहर आई हूं. घरवालों ने मुझे जो नॉमिनेट किया था इस वजह से बाहर आई हूं. घर में मैं आपको वैसी ही दिख रही थी, जैसी मैं थी. आप सभी जानते है. बस ऐसे ही सपोर्ट करते रहना.
View this post on Instagram
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
फैंस पायल क एविक्शन को अनफेयर बता रहे हैं और दोबारा उन्हें शो में देखना चाहते हैं. उर्फी जावेद और अब्दू रोजिक ने भी उन्हें प्यार दिया है. एक यूजर ने लिखा- कौन-कौन फिर से पायल को घर में देखना चाहता है? आप ट्रॉफी डिजर्व करते थे. वाइल्ड कार्ड में पायल आए कौन-कौन चाहता है. ऐसा लग रहा है कि आप वापस आएंगे शो में. आज के बाद बिग बॉस नहीं देखूंगी, पायल मेरी फेवरेट हैं. वाइल्ड कार्ड एंट्री होनी चाहिए. ऐसे कमेंट्स फैंस लगातार कर रहे हैं.
बता दें कि पायल मलिक यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी हैं. अरमान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल है और दूसरी का नाम कृतिका है. अरमान दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं. अब तीनों ने एक साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एंट्री ली. हालांकि, पायल अब शो से बाहर हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- EMI न देने पर चली गई थी शाहरुख खान की कार, जूही ने बताया 90 के दशक में किन हालातों से गुजरे थे किंग खान