Bigg Boss OTT 3: Adnan Shaikh के गेम पर Faisal Shaikh से भिड़े Elvish Yadav, बोले- 'खुलकर बात की तो सेंसर करना पड़ जाएगा'
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मंच एल्विश यादव और फैसल शेख को बुलाया गया. शो के होस्ट अनिल कपूर ने दोनों से अदनान शेख के गेम पर सवाल किए. इस दौरान एल्विश ने अदनान को 'पलटू' कह दिया.
![Bigg Boss OTT 3: Adnan Shaikh के गेम पर Faisal Shaikh से भिड़े Elvish Yadav, बोले- 'खुलकर बात की तो सेंसर करना पड़ जाएगा' bigg boss ott 3 faisal shaikh and elvish yadav debate over adnan shaikh game khulkar baat ki to censor karna padega Bigg Boss OTT 3: Adnan Shaikh के गेम पर Faisal Shaikh से भिड़े Elvish Yadav, बोले- 'खुलकर बात की तो सेंसर करना पड़ जाएगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/c6cf753dfbb9ed13599acd56832b3ba31721548766884646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elvish Yadav-Faisal Shaikh Debate Over Adnan Shaikh: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में माहौल गर्माया हुआ है. यूट्यूबर अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री गेम को और भी दिलचस्प बना दिया है. व्लॉगिंग टेस्ट के दौराव लवकेश कटारिया और अदनान शेख की जबरदस्त लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद अब बिग बॉस के मंच पर लवकेश के दोस्त और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव को बुलाया गया. वहीं अदनान शेख के बेस्ट फ्रेंड फैसल शेख को भी दावत दी गई.
दरअसल 'बिग बॉस ओटीटी 3' के दो नए प्रोमो सामने आए हैं. पहले प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट अनिल कपूर एल्विश यादव और फैसल शेख का मंच पर वेलकम करते हैं. इसके बाद वे दोनों से अदनान शेख के गेम के बारे में पूछते हैं. इस दौरान एल्विश और फैसल अपने-अपने दोस्त के सपोर्ट में बोलते हुए आपस में भिड़ जाते हैं.
View this post on Instagram
अदनान के गेम पर भिड़े एल्विश-फैसल
वीडियो में होस्ट अनिल कपूर पूछते हैं- 'अदनान गेम सही खेल रहा है?' इसपर फैसल शेख कहते हैं, 'वो मेरा दोस्त है. वो 100 पर्सेंट बहुत अच्छा खेल रहा है.' इस बीच एल्विश यादव उन्हें टोकते हुए कहते हैं, 'सर झूठ बोल रहा है. बेकार खेल रहा है.' फिर फैसल जवाब देते हैं- 'इनको खुद को 4 से 5 दिन लगे अपनी खुद की पर्सनैलिटी को रजिस्टर कराने में. फैसल की बात पर एल्विश कहते हैं, ये समझ नहीं आता 4-5 कौन से हैं? घंटे लगे थे मुझे, घंटा भी ना लगा मुझे. सीजन कोई सा भी हो चर्चा राव साहब का ही होता है.'
कटारिया अपना स्टैंड लेता है- एल्विश यादव
एक दूसरे वीडियो में अनिल कपूर कहते हैं- 'एल्विश और फैजू, आपके दोस्तों पर कुछ इल्जाम लगे हैं. अदनान ने हाल ही में घर में बोला कि एल्विश वो घंटा है जिसे सब बजाकर जाते हैं.' इसपर जवाब देते हुए एल्विश ने कहा- 'कटारिया अपना स्टैंड लेता है, जो विशाल वाली बात थी, वो आपस की गलत फहमी थी. मुझे लगता है कि वो झूठा इल्जाम है और वो स्टैंड लेगा.'
View this post on Instagram
अदनान के सपोर्ट में फैसल ने कही ये बात
इसके बाद अनिल कपूर फैसल शेख से कहते हैं- 'अदनान लवकेश के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था. लेकिन घर में जाते ही वो लवकेश को ही हेड ऑफ द हाउस बनाना चाहता था. तो वो क्या पलटू है, फुस्की बम है या क्या है.' इसपर फैसल ने जवाब दिया- 'अदनान गेम में शुरू से एक ही चीज बोलता है कि अगर वो मेरे साथ अच्छे हैं तो मैं अच्छा हूं, बुरे हैं तो बुरा हूं.'
'अगर खुलकर बात की तो सेंसर करना पड़ जाएगा'
फैसल की बात पर एल्विश कहते हैं- 'सर वो फुस्की भी है, पलटू भी है और चार-पांच चीजें भी हैं. इसपर फैसल कहते हैं- तो खुलकर बात करो यार. ऐसे में एल्विश कहते हैं- भाई अगर खुलकर बात की तो सेंसर करनी पड़ जाएंगी बहुत चीजें.'
ये भी पढ़ें: जब ब्रेकअप के दर्द में डूबे थे आमिर खान, सदमे में मुंडवा लिया था अपना सिर! जानें क्या था पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)