पिछले सीजन से बेहद खूबसूरत है 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस, इस बार लगाए गए हैं बड़े बड़े आईने, देखें घर की Inside झलक
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' जल्द ही स्ट्रीमिंग करने वाला है. इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है. इसी बीच घर की पहली झलक सामने आ गई है.
![पिछले सीजन से बेहद खूबसूरत है 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस, इस बार लगाए गए हैं बड़े बड़े आईने, देखें घर की Inside झलक Bigg Boss OTT 3 First glimpse house of the Anil Kapoor hosted show See photos पिछले सीजन से बेहद खूबसूरत है 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस, इस बार लगाए गए हैं बड़े बड़े आईने, देखें घर की Inside झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/8192226c908f199c75f1278690e753631718869087020618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Ott 3 House: 'बिग बॉस ओटीटी 3' रियलिटी शो शुरू होने में बस एक ही दिन बाकी है और शो के फैंस इस सीजन को देखने के लिए काफी बेताब है. प्रीमियर से पहले ही मेकर्स भी बैक-टू-बैक प्रोमो शेयर कर रहे हैं, जिसमें अनिल कपूर नए सीजन के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ धीरे-धीरे कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो रहा है. वहीं अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पिछले सीजन से बेहद खूबसूरत है 'बिग बॉस ओटीटी 3' का घर
अभी हाल ही में मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट भी रखा गया और इस लॉन्च इवेंट को मुनव्वर फारुकी ने होस्ट किया था. अब घर की पहली झलक भी दिखा दी गई है. इस बार घर के एक-एक कोने में आईना लगा हुआ नजर आ सकता है. जिसे काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. वायरल तस्वीर की बात करें तो ये एक सजाए गए आईने के बारे में है जो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर की दीवारों पर लटका हुआ है.
View this post on Instagram
शेयर की गई पोस्ट में देखा जा सकता है कि गोल्डन डिजाइन में एक फेम है, जो देखने में काफी रॉयल लुक दे रहा है. तस्वीर में आप कई पेंटिंग भी देख सकते हैं और कमरे में हल्की रोशनी दिखाई दे रही है. इस फोटो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है कि आखिर इस बार के सीजन में क्या कुछ अलग देखने को मिलने वाला है.
कब और कहां देख सकते हैं शो
बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये शो 21 जून 2024 से ओटीटी पर दस्तक दे रहा है. मेकर्स ने अभी तक शो के दो कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम रिवील किए हैं, जिनमें पहली तो हैं दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' यानी चंद्रिका दीक्षित और दूसरे रैपर नैजी कंफर्म कंटेस्टेंट है. फैंस इस शो को देखने के लिए बेताब हैं. शो को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है और फैंस ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि इस बार अनिल कपूर के शो में क्या कुछ नया होने वाला है.
इन सेलेब्स के नामों की हो रही चर्चा
'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए कई सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. जिनमें सोनम खान, सना मकबूल, सना सुल्तान, चेस्टा भगत और निखिल मेहता, विशाल पांडे, पौलमी दास, मीका सिंह, साई केतन राव शामिल है.
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अरमान पर गुंडों ने किया चाकू से हमला, अभिरा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, शो में आया नया ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)