Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक, शिवानी कुमार या वड़ापाव गर्ल..... कौन हो जाएगा पहले ही हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर?
Bigg Boss OTT 3 First Nomination: बिग बॉस ओटीटी 3 में धमाल मचना शुरू हो चुका है. हर कोई खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में लगा हुआ है. चलिए जानते हैं कि आखिर किसपर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है.
![Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक, शिवानी कुमार या वड़ापाव गर्ल..... कौन हो जाएगा पहले ही हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर? Bigg boss ott 3 first nomination in anil kapoor show armaan malik shivani kumari sai ketan rao vada pav girl sana sultan Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक, शिवानी कुमार या वड़ापाव गर्ल..... कौन हो जाएगा पहले ही हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/e4740f1f5236c3efcbeb8ea071c6633b17192140138631014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 3 First Nomination: बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब घर में तू-तू मैं-मैं की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले शो से ज्यादा ड्रामा और इन्टेन्सिटी इस बार शो में देखने को मिलने वाली है, इसका ट्रेलर पहले ही मिल चुका है. शो के 16 कंटेस्टेंट घर में खूब एंटरटेन कर रहे हैं. घर के टास्क से लेकर खाने की लड़ाई तक इसमें सबकुछ शामिल है. इसी बीच कंटेस्टेंट ने नॉमिनेशन के लिए अपना पहला वोट डाला. तो चलिए जानते हैं कि पहली बार में नॉमिनेशन की तलवार आखिर किसपर लटकेगी.
एक से ज्यादा कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बाहर
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि पहले नॉमिनेशन में एक या एक से ज्यादा कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकते हैं. लाइव फीड में दिखाया गया कि घरवालों ने अपना पहला नॉमिनेशन किया, जिसके तहत किन्ही दो लोगों की तस्वीरें डिसकार्ड करनी थीं, जिनको वे शो में आगे नहीं देखना चाहते हैं. अब यह एक पर्सनल नॉमिनेशन था जिसके लिए कंटेस्टेंट का आपस में बात करना मना था. हालांकि नॉमिनेशन काफी बड़ी चीज है ऐसे में कंटेस्टेंट आपस में बात न करें ऐसा कैसे हो सकता है.
#Livefeed
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) June 23, 2024
It's time for the first Nomination task in #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/DueEl7kGRh
सीक्रेट था नॉमिनेशन
नॉमिनेशन के लिए दीपक चौरसिया को थोड़ी राहत मिली, क्योंकि उनके पैर में चोट है. ऐसे में उनको कन्फेशन रूम में आकर नॉमिनेट करने के लिए कहा गया. वहीं बाकी लोगों को एक्टिविटी एरिया में बुलाकर नॉमिनेशन के लिए कहा गया. अब फिलहाल सभी की निगाहें फर्स्ट नॉमिनेशन पर टिकी हुई हैं. वहीं झगड़े और तू-तू मैं-मैं के बीच कुछ ही हफ्तों में साफ हो जाएगा कि कौन किसपर भारी पड़ने वाला है.
किसपर लटक रही नॉमिनेशन की तलवार
अब जिनपर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है, उन खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट कृतिका मलिक, पायल मलिक, अरमान मलिक, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, सना मकबूल, विशाल पांडेय, साई केतन राव अभी डेंजर जोन में हैं. अब कंटेस्टेंट की अपनी फैन फॉलोइंग है. अब देखना होगा कि आखिर कौन सा खिलाड़ी पहले हफ्ते में घर से बाहर होगा.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट्स में से कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)