Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date: बिग बॉस ओटीटी 3 में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. हालांकि शो ने इस बार पिछले दोनों बार की अपेक्षा थोड़ा कम मजा दिया है. शो के होस्ट अनिल कपूर भी इस बार खुछ खास जंचे नहीं हैं. हालांकि इन सबसे बीच शो के फिनाले की डेट सामने आ गई है, ऐसे में अब आपको ज्यादा दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 21 जून को शुरू हुए इस शो को करीब पांच हफ्ते के बाद ही वाइंडअप किया जा रहा है.
हालांकि फिनाले से हफ्ते भर पहले ही शो से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हो चुके हैं. अब शो में छह लोग बचे हैं, जिसमें से पांच ही फिनाले में जाएंगे और अभी एक कंटेस्टेंट और बेघर होगा.
कब होने वाला है ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का फिनाले?
हालांकि इसी बीच सवाल यह है कि बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले कब होने वाला है. पहले तो फिनाले की तारीख 4 अगस्त तय की गई थी. रविवार के दिन फिनाले होने वाला था. लेकिन अब तारीख बदल गई है. अब फिनाले 4 अगस्त को न होकर जियो सिनेमा पर ही 2 अगस्त को ही होने वाला है. दरअसल मसला यह है कि खतरों के खिलाड़ी 14 शुरू हो चुका है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्लॉट की शॉर्टेज है. इसीलिए इस बार शो को शनिवार या रविवार में नहीं, बल्कि शुक्रवार को तय किया गया है. हालांकि शो को शुरू करने के समय के बारे में तो जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि शाम को 6-7 बजे से इसे शुरू किया जाएगा.
मजेदार नहीं रहा यह सीजन!
बता दें कि इस बार के सीजन को न तो आगे बढ़ाया गया है और न ही इसमें कोई फैमिली जैसे एपिसोड देखने को मिले हैं. इस बार का शो बहुत ही नीरस रहा है. हालांकि शो में एक-दो वाकये देखने को मिले हैं, लेकिन उसपर भी बिग बॉस का स्टैंड एकदम साफ नहीं रहा है. अब आज वीकेंड का वॉर आने वाला है. शो में जाह्नवी कपूर आने वाली है. इसके साथ ही अनिल कपूर उन लोगों के नाम की भी घोषणा करने वाले हैं, जिनका शो में यह सफर आखिरी होगा. इसमें शिवानी और विशाल पांडे का नाम है. हालांकि यह जानकारी बिग बॉस के पल-पल के अपडेट्स शेयर करने वाले पेज ने दी है.
कौन हो सकता है विनर?
हालांकि अब 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले होने वाला है. इस दिन शो का विनर घोषित होने वाला है. पहले तो बिग बॉस ओटीटी में विशाल पांडे को विनर कहा जा रहा था, लेकिन अब वह एलिमिनेट हो गए हैं तो सुई लवकेश कटारिया की तरफ घूम गई है. कहा जा रहा है कि रणवीर शौरी रनरअप हो सकते हैं. हालांकि क्या होगा यह सब तो 2 अगस्त को ही अब क्लियर हो पाएगा.