Bigg Boss OTT 3: आज 21 जून को टीवी के सबसे पॉपुलर और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड प्रीमियर का शानदार आगाज हो चुका है. इस सीजन में दर्शकों को एंटरटेनमेंट और थ्रिल का डबल डोज मिलेगा. वहीं इस बार शो को सलमान खान नहीं अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. यही वजह है कि फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर शो से जुड़े कई वीडियोज सामने आए हैं. जिसमें एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हुआ. 


अनिल कपूर की स्वैग वाली एंट्री


‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड प्रीमियर में अनिल कपूर ने स्वैग के साथ एंट्री ली और अपने झकास स्टाइल से शो में चार चांद लगा दिए है. इस दौरान एक्टर वाइन कलर के सूट के साथ ब्लैक शर्ट कैरी किए हुए नजर आए. स्टाइलिश हेयर स्टाइल और आंखों पर चश्मा लगाए अनिल कपूर काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. 



वहीं घर के अंदर एंट्री लेते हुए अनिल कपूर ने सबसे पहले बिग बॉस से बातचीत की. जिसमें ये खुलासा हुआ कि इस बार घर के नियम बदलने वाले हैं और बिग बॉस घर में फोन भी अलाउड होगा. जिससे किसी एक को बाहरी की जानकारी दी जाएगी औऱ वो शख्स घर का भेदी होगा.


वड़ा पाव गर्ल ने सबसे पहले मारी घर में एंट्री 


'बिग बॉस ओटीटी 3' की पहली कंटेस्टेंट दिल्ली की फेमस वड़ा पाव गर्ल यानि चंद्रिका दीक्षित बनी. जो पर्पल साड़ी पहनकर स्टेज पर आई. जिन्होंने अपनी लाइफ की स्ट्रगल भरी स्टोरी सभी को बताई. शो से सामने आए इस वीडियो में अनिल कपूर भी चंद्रिका से कुछ सवाल पूछते हैं, एक्टर ने पूछा कि क्या आप पैसे देकर व्लॉगर्स से वीडियो बनवाती हैं. तो चंद्रिका कहती हैं, हराम की कमाई नहीं आ रही है मेरे पास. फिर अनिल पूछते हैं कि आपने बिग बॉस में आने के लिए खुद पर कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की है, इसपर वड़ा पाव गर्ल कहती हैं, इल्जाम पर इल्जाम. इसके साथ ही चंद्रिका को अपने गुस्से को शांत करने और लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हथौड़े से शीशा तोड़ते हुए भी देखा गया.  



बिग बॉस के घर में पहुंचे रणवीर शौरी


बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणवीर शौरी भी इस सीजन में अपनी लाइफ के कई राज खोलते हुए नजर आएंगे. जब एक्टर स्टेज पर आते हैं तो पहले उनकी अनिल कपूर संग मीठी नोकझोक देखने को मिलती है. फिर अनिल उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आते हैं और पूछते हैं कि आप यहां क्यों. तो एक्टर ने कहा कि इनके वैले एक्टर की लिस्ट में मैं हर साल होता हूं तो सोचा कि इस बार आ ही जाता हूं.



गांव की मिट्टी लेकर शो में पहुंचीं शिवानी कुमारी


औरेया की पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार शिवानी कुमारी भी अब बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बन चुकी हैं. शो में शिवानी एकदम ठेठ देसी अंदाज देखने को मिला. जिसने अनिल कपूर का भी दिल जीत लिया.



वहीं शिवानी के साथ टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने भी रेड गाउन में घर में धमाकेदार एंट्री ली. जिनके डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना लिया. स्टेज पर आने के बाद अनिल कपूर ने शिवानी और सना के बीच एक मजेदार मुकाबला भी करवाया. 






विशाल पांडे भी बने बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट


फेमस सोशल मीडिया स्टार और एक्टर विशाल पांडे भी इस सीजन में अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. शो में उन्होंने व्हाइट कोटपेंट में एंट्री ली.



वहीं विशाल के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के बेस्ट फ्रेंड लव कटारिया भी स्टेज पर पहुंचे. जिन्होंने विशाल पर काफी तंज भी कसे. दोनों के बीच अनिल कपूर के सामने ही थोड़ी बहस भी हुई.  


दीपक चौरसिया बने शो के सातवें कंटेस्टेंट


बिग बॉस ओटीटी 3 के स्टेज पर आते ही दिग्गज पत्रकार दीपक चौरसिया ने लव कटारिया और विशाल पांडे पर तीखे सवालों की बौछार कर दी. साथ ही उनकी जमकर क्लास भी लगाई.



साई केतन राव बने आठवें कंटेस्टेंट


एक्टर साई केतन राव बिग बॉस ओटीटी 3 के आठवें कंटेस्टेंट बने हैं. जो स्टेज पर अनिल कपूर के सामने काफी ज्यादा इमोशन होते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ ही ऐसी हो गई है कि मुझे दोस्तों के सामने भी खुश रहने की एक्टिंग करनी पड़ती है. बता दें कि शो की नौवीं कंटेस्टेंट मुनीषा खटवानी बनी. जो एक ज्योतिषी हैं. उन्होंने स्टेज पर साई केतन राव का भविष्य भी देखा.



शो की दसवीं कंटेस्टेंट बनीं सना सुल्तान


बिग बॉस ओटीटी की दसवीं कंटेस्टेंट खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल सना सुल्तना हैं. जिन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक और अदाओं से अनिल कपूर को भी को दीवाना बना दिया. एक्टर ने सना से उर्दू की क्लास भी ली.



दोनों पत्नियों के साथ घर में पहुंचे अरमान मलिक


सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर और अमीर यूट्यूबर अरमान मलिक भी अब बिग बॉस ओटीटी के घर में तहलका मचाने वाले हैं. अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ घर शो में पहुंचे. जब वो स्टेज पर आए तो अनिल कपूर कहते हैं कि आपकी सक्सेस के पीछे तो दो औरतों के चार हाथ है. इसके बाद एक्टर उनकी लव स्टोरी के बारे में भी सवाल करते हैं. ये तीनों शो के 11वें, 12वें और 13वें कंटेस्टेंट हैं. 



हरियाणा के बॉक्सर ने मारी धांसू एंट्री


डब्लूबीसी एशिया खिताब अपने नाम कर चुके नीरज गोयत अब बिग बॉस के घर में अपना दम खम दिखाने वाले हैं. बता दें कि 32 साल के नीरज गोयत हरियाणा के करनाल जिले के बेगमपुर गांव के रहने वाले हैं. जो बिग बॉस ओटीटी 3 के 14वें कंटेस्टेंट बने. स्टेज पर उन्होंने अनिल कपूर संग मजेदार गेम भी खेला.



नैजी ने रैप से जीता दिल


रैपर नैजी भी बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं. वो शो के 15वें कंटेस्टेंट बने, जिन्होंने अपने रैप से स्टेज पर तहलका मचा दिया. बता दें कि नैजी ने रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' में रैप किया था. जो खूब हिट रहा था. वहीं शो के स्टेज पर भी नैजी ने अपने रैपर अंदाज से खूब धमाका किया. 



पौलोमी दास बनीं 16वीं कंटेस्टेंट


बिग बॉस ओटीटी 3 में एक्ट्रेस पौलोमी दास भी अपने अदाओं से सबको घायल करने के लिए एंट्री ले चुकी हैं. वो शो की 16वीं कंटेस्टेंट बनी हैं.



बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. जिसे आप चौबीस घंटे अपने फोन पर देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें -


एकसाथ मिला था 40 फिल्मों का ऑफर, फिर चॉकलेटी बॉय बनकर जीता दिल...अब खूंखार विलेन बन मचाएंगे तबाही, पहचाना ?