Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की घोषणा के बाद से ही इसके खूब चर्चे थे. वहीं जब खबर आई कि इस बार शो सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करेंगे तो ये चर्चा और तेज हो गई. वहीं अब बीते दिन यानि शुक्रवार को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. धांसू एंट्री के साथ अनिल कपूर ने धमाल मचाया. इसके बाद शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट की एंट्री हुई. शो में इस बार यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स भी आए हैं. दिलचस्प कंटेस्टेंट्स के साथ इस बार शो और दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स की एंट्री कैसे होती है. 


कंटेस्टेंस्ट के चुनाव के लिए खास टीम
बिग बॉस टीवी और ओटीटी का मशहूर शो है. लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स ऐसे ही नहीं आ जाते हैं. उनका चुनाव खासतौर से किया जाता है. बता दें कि शो में कंटेस्टेंस्ट का चुनाव करने के लिए खास क्रिएटिव टीम तैयार की जाती है. इस टीम में चैनल के लोग और प्रोडक्शन के लोग शामिल होते हैं. यह टीम एंटरटेनमेंट रिसर्च के साथ-साथ इन्फ्लुएंसर्स और जितनी भी मशहूर पर्सानालिटी होती है, उनके बारे में सारी जानकारी जुटाती है. 






कन्ट्रोवर्सी से जुड़े लोगों पर होता है फोकस
बिग बॉस में ज्यादातर उन लोगों को लिया जाता है, जो कि कन्ट्रोवर्सी में बने रहते हैं. टीम का फोकस ऐसे लोगों पर ज्यादा होता है. इसके अलावा शो में ऐसे लोगों को भी लिया जाता है जो कि अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं और बड़े ही दिलचस्प होते हैं. इसके बाद उन लोगों से बात की जाती है. अगर वह शो में आने के लिए दिलचस्पी लेते हैं तो उनको शो के लिए हर हफ्ते के हिसाब से पेमेंट भी किया जाता है. 


बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट
इस बार के बिग बॉस कंटेस्टेंट की बात करें तो शो में नीरज गोयत, सना मकबूल, लव कटारिया, नावेद शेख उर्फ नैजी, साई केतन राव, पायल मलिक, कृतिका मलिक, अरमान मलिक, पायल मलिक, पौलोमी दास, सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, दीक चौरसिया, विशाल पांडेय, रणवीर शौरी, मुनीषा खटवानी नजर आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: BB OTT 3: ‘हम अय्याशी और झूठ वाला कंटेट नहीं दिखाते…’, बिग बॉस के घर में ट्रोल्स की गलतफहमी मिटाने आए हैं यूट्यूबर अरमान मलिक