Contestants Who Got Intimate In Bigg Boss: जब 'बिग बॉस' में कैमरे के सामने इंटिमेट हुए सेलेब्स, मचा था खूब बवाल
Bigg Boss OTT 3: इस रिपोर्ट में हम आपको बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट से मिलवाने जा रहे हैं. जो कैमरे के सामने इंटीमेट होने से बिल्कुल भी नहीं घबराए. जब उनकी फुटेज सामने आई तो खूब बवाल मचा था.

These Contestants Got Intimate In Bigg Boss House: बिग बॉस ओटीटी 3 बहुत जल्दी शुरू होने वाला है. इसको लेकर फैंस में काफी बज भी बना हुआ. क्योंकि इस बार शो को सलमान खान नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. इसके कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल और हाई कर दिया. हालांकि इस रिपोर्ट में हम आपको उन कंटेस्टेंट से रूबरू करवा रहे हैं. जो बिग बॉस के घर में इंटीमेट हुए. उस वक्त उनकी फोटोज औऱ वीडियोज ने खूब बवाल भी मचाया था. नीचे देखिए पूरी लिस्ट.....
ईशा मालविया और समर्थ जुरैल – इस लिस्ट में सबसे पहले नाम बिग बॉस के आखिरी सीजन यानि बीबी17 की कंटेस्टेंट ईशा मालविया का उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल का है. दोनों को एक नहीं बल्कि कई बार कैमरे के सामने कोजी होते हुए देखा गया था. इतना ही नहीं ये कपल रात में बेड पर भी कई बार एक-दूसरे को किस करता हुआ नजर आया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था और यूजर्स ने दोनों को काफी भला-बूरा सुनाया था.
आकांक्षा पुरी और जैद हदीद -- इन दोनों को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. शो के दौरान हुए एक टास्क में जैद ने आकांक्षा को लिप किस किया था. दोनों 30 सेकेंड कर एक-दूसरे को किस करते रहे थे. उनकी ये सिर्फ यूजर्स को नहीं सलमान खान को भी पसंद नहीं आई थी. जिसके बाद दोनों की खूब क्लास लगी थी.
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा -- बिग बॉस 11 में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों कई बार कैमरे के सामने इंटीमेट होते हुए नजर आए थे. जिसकी वजह से दोनों को सलमान खान ने कई बार ये कहते हुए चेतावनी दी थी कि ये एक पारिवारिक शो है.
गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस -- बिग बॉस 8 में गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस के बीच काफी नजदीकियां देखी गई थी. एक बार दोनों बाथरूम में किस करते हुए भी दिखाई दिए थे.
ईशान सहगल और मायशा अय्यर -- ईशान और मायशा ने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था. दोनों की बीच गहरी दोस्ती हुई थी. जो धीरे-धीरे प्यार में भी बदल गई. इस दौरान दोनों को कई बार रोमांटिक होते हुए भी देखा गया.
अश्मित पटेल और वीना मलिक -- बिग बॉस 4 में अश्मित पटेल और वीना मलिक ने भी अपनी नजदीकियों से खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

