BB OTT 3: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं. शो में अरमान अपने रिश्ते को लेकर हर किसी के निशाने पर बने हुए हैं. वहीं हाल ही में बिग बॉस के घर में सना मकबुल ने कृतिका और अरमान की शादी के बारे में जानने के बाद पायल से उनके रिएक्शन के बारे में पूछा, तो पायल ने कहा कि, 'शुरुआत में मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि वास्तव में क्या हुआ था.'
शो में आते ही कृतिका ने शादी को लेकर खोले कई राज
कृतिका बातचीत में शामिल होती है और कहती है, 'अगर मैं पायल की जगह होती ना तो मुझे भी बुरा लगता, मैं ये सिर्फ इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि आप सभी यहां बैठे हैं. कृतिका ने अरमान मलिक से शादी के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि शुरुआत में पायल ने हमारे रिश्ते को तोड़ने की पूरी कोशिश की. मुझे लगा मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी, एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया.
पायल आगे कहती हैं, 'उस समय मेरी और उसकी ऐसी दुश्मनी थी कि ना मैं इसे देख सकती थी और ना ये मुझे. हम दोनों एक दूसरे के इतने बुरे दुश्मन थे. हम दोनों फोन पर एक दूसरे को गालियां देते थे. ऐसा नहीं है कि हमने अभी-अभी एक-दूसरे से प्यार करना शुरू किया है, हमने ये रिश्ता बनाया है.
डेढ़ साल तक पायल-कृतिका थीं एक-दूसरे की दुश्मन
इसी के साथ कृतिका और पायल ने ये भी बताया कि कैसे लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ उनके मन में जहर भरा, जिससे उनके रिश्ते में दरार आ गई. उन्होंने बताया कि, 'हम दोनों के एक दूसरे के मन में लोगों ने इतना जहर घोल दिया था और बोलते थे कि तेरे पति की दूसरी शादी हो रही है तो, वो तेरा पति तुझसे छीन लेगी. इसका तो पति है तुझे दबा के रखेगी ये वो, तुम दूसरी पत्नी हो तुम पर हमेशा दूसरी बीवी का ठप्पा रहेगा. इसको अलग बातें बोलीं मुझे अलग, वो जो टाइम था ना और ये डेढ़ साल तक चला.'
आगे उन्होंने कहा कि, 'लेकिन फिर चीकू के पापा, पायल और मैं दो दिन तक साथ बैठे रहे और सब खुल के बात करी क्या है क्या नहीं है. तभी हमें एहसास हुआ कि हमारे पास एक-दूसरे के अलावा कोई और नहीं है. फिर हमने एक-एक करके सब कुछ सुलझा लिया और धीरे-धीरे हमारा प्यार मजबूत होता गया और अब हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है.' बात को खत्म करते हुए पायल कहती हैं, 'अब ऐसा सीन है अरमान हमसे लड़ सकते हैं लेकिन हम एक दूसरे से नहीं लड़ते हैं.'
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar पर सास ने लुटाया प्यार, तो पति शोएब ने भी पत्नी की तारीफों के बांधे पुल, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल