Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया ने दो बीवियों वाले अरमान मलिक पर किया कमेंट, कैमरे के सामने भयंकर लड़ाई! देखें वीडियो
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के नए प्रोमो में कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया और अरमान मलिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है. दीपक चौरसिया ने अरमान की दो शादियों को लेकर उनपर कमेंट कर दिया है.
![Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया ने दो बीवियों वाले अरमान मलिक पर किया कमेंट, कैमरे के सामने भयंकर लड़ाई! देखें वीडियो bigg boss ott 3 latest promo deepak chaurasia fight with armaan malik said ungli karna band kijiye Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया ने दो बीवियों वाले अरमान मलिक पर किया कमेंट, कैमरे के सामने भयंकर लड़ाई! देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/1849e181e0f24db2cd55a00af9d87b751719308764182646_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik-Deepak Chaurasia Fight: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कंटेस्टेंट के बीच मुकाबले की शुरुआत हो गई है. वोटिंग शुरू होती ही घर का माहौल गरम हो गया है और अब सबका असली रंग नजर आने लगा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक और जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया के बीच भयंकर लड़ाई होती दिखाई दे रही है.
Last night in #BiggBossOTT3: Deepak Chaurasiya vs Armaan Malik.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 24, 2024
Deepak ~ Aap jaise log mere office ke 2km pehle rok diye jaate hain.
Armaan ~ Aap jaise log mere ghar aaye toh wo bhi bahar rok diye jate hai pic.twitter.com/Ih3XujfP2J
दीपक ने अरमान की बीवियों पर किया कमेंट
दीपक ने आगे कहा- 'मैं किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करता. आप घर में उंगली करना बंद कर दें ये मेरी आपको चेतावनी है. आप हर बात में फुटेज खाते हैं. मैं जब बात करता हूं तो इसे बोलना है या फिर इन दोनों (दोनों बीवियों) में से बुलवाना है. दीपक ने आगे बिग बॉस को कहा कि ये तीन प्लेयर एक साथ खेल रहे हैं, ये नहीं चलेगा.'
अरमान-दीपक की जंग में कूदीं कृतिका
दीपक के इस कमेंट के बाद अरमान की बीवी कृतिका मलिक भी जंग में कूद गईं. उन्होंने कहा- 'हमें शो में आपने नहीं बिग बॉस ने बुलाया है, आप हमें तो कुछ मत कहिए.' अरमान मलिक ने जवाब दिया- 'फुटेज आप खाते हैं, बेकार का ज्ञान देते रहते हैं.'
ये भी पढ़ें: एटली की फिल्म में एक साथ दिखेंगे सलमान खान और रजनीकांत! जानें कब शूटिंग शुरू करेंगे भाईजान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)