Mika Singh Controversies: सिंगर मीका सिंह अपने गानों के साथ-साथ विवादों की वजह से भी खबरों में रहते हैं. इन दिनों खबरें हैं कि वो कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ सकते हैं. शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. हालांकि, मीका की एंट्री पर अभी आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगी है. लेकिन अगर मीका शो में आए तो खूब धमाल देखने को मिल सकता है.
मीका सिंह की जिंदगी काफी विवादों में घिरी रही है. एक बार तो राखी सावंत ने उन पर जबरदस्ती किस करने का इल्जाम लगा दिया था.
जब मीका ने किया राखी को जबरन किस
2006 में मीका सिंह और राखी सावंत खबरों में रहे थे. दरअसल, राखी सावंत मीका की बर्थडे पार्टी में गई थीं. इस पार्टी में मीका ने उन्हें किस कर दिया था. राखी ने इल्जाम लगाया कि मीका ने उन्हें जबरदस्ती किस किया था. इसके बाद राखी ने मीका के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी और मीका सिंह से माफी की मांग की थी. मीका ने भी इंटरव्यू में ये स्वीकार किया था कि उन्होंने राखी को किस किया था. हालांकि, अब ये मामला सुलझ चुका है. मीका और राखी अच्छे दोस्त है.
मीका दी वोटी को लेकर हुई ट्रोलिंग
मीका सिंह अपना एक शो लेकर आए थे, जिसका नाम था मीका दी वोटी. इस शो में वो अपने लिए पत्नी ढूंढ रहे थे. शो काफी चर्चा में बना था. लेकिन जब शो में मीका की दोस्त और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने एंट्री ली. मीका ने आकांक्षा को अपनी वोटी के तौर पर चुना था. यूजर्स का कहना था कि अगर मीका और आकांक्षा पहले ही साथ थे तो टीवी पर इतना ड्रामा करने की जरुरत क्या थी. हालांकि, शो खत्म होने के बाद मीका और आकांक्षा अलग हो गए थे.
एक्स गर्लफ्रेंड ने मारा थप्पड़
इसी शो में मीका ने बताया था कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उन्हें थप्पड़ मारा था. दरअसल, मीका की एक्स ने उन्हें चीटिंग करने के लिए पकड़ लिया था. मीका ने रिलेशन में होते हुए दूसरी लड़कियों के साथ इंवॉल्व थे. हालांकि, अब मीका ये समझ गए हैं कि सच्चा प्यार ही सबकुछ होता है.
हिट एंड रन केस में आया नाम
2014 में मीका का नाम हिट एंड रन केस में आया था. रिपोर्ट्स थी कि मीका ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी. पैसेंजर को चोट भी लगी थी. हालांकि, मीका ने कहा था कि वो गाड़ी नहीं चला रहे थे.
डॉक्टर को मारा थप्पड़
मीका के गुस्से के बारे में तो सभी जानते हैं. 2015 में एक इवेंट में उन्होंने एक डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था. फिर मीका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. हालांकि, बाद में ये सामने आया कि डॉक्टर के गलत बिहेवियर की वजह से मीका ने उन्हें थप्पड़ मारा था.
ये भी पढ़ें- Debina Bonnerjee के लिए 2 बेटियों को संभालना हुआ मुश्किल, नहीं कर पा रही कोई काम, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक