Bigg Boss OTT: ओटीटी पर वैसे तो कई शोज आते हैं लेकिन बिग बॉस की अपनी अलग पॉपुलैरिटी है. फैंस इस शो को देखना खूब पसंद करते हैं. इस पॉपुलैरिटी की वजह सलमान खान हैं. सलमान खान ने ही इसका पिछला सीजन भी होस्ट किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि बिग बॉस सीजन 3 को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. बल्कि इस सीजन के लिए सलमान खान नजर नहीं आएंगे। तीसरे सीजन के लिए अन्य तीन लोगों को अप्रोच किया गया है.
सलमान के पास है डेट्स की दिक्कत
बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्सुक हो रहे हैं. पहले खबर आई थी कि तीसरा सीजन नहीं आ रहा है. लेकिन बाद में यह खबर अफवाह निकली. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का जून के पहले हफ्ते में प्रीमियर होने जा रहा है. अब खबर है कि इस शो के लिए सलमान खान के पास डेट्स की दिक्कत है. ऐसे में मेकर्स अब सलमान खान का ऑप्शन तलाश रहे हैं.
ये सेलेब्स होस्ट कर सकते हैं तीसरा सीजन
कहा जा रहा है कि तीसरे सीजन को सलमान खान की बजाय अनिल कपूर, संजय दत्त और करण जौहर में से कोई होस्ट कर सकता है. खबर है कि शो के लिए अभी तक संजय दत्त से इस मामले में बात होनी है, लेकिन अनिल कपूर से संपर्क नहीं हो पाया है. इसके अलावा करण जौहर को भी यह मौका मिल सकता है, क्योंकि सलमान के इस शो में न रहने पर वह ही इसे होस्ट करते नजर आते हैं. इसके अलावा शो का पहला सीजन भी करण जौहर ने होस्ट किया था.
ये सितारे आ सकते हैं नजर
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले दो सीजन के बाद मेकर्स अब इसके तीसरे सीजन को सफल बनाने के प्रयास में हैं. बता दें कि इस शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था. वहीं शो के दूसरे शो के विजेता एल्विश यादव थे, वहीं दूसरे रनर अप अभिषेक मल्हान रहे थे. तीसरे शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो खबर यह भी है कि दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल भी ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रही हैं. इसके अलावा अर्यांशी शर्मा, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, रोहित खत्री, दलजीत कौर, अरहान बहल, शीजान खान, मैक्सटर्न, ठगेश, श्रीराम चंद्रा आदि सितारे नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अल्लू अर्जुन से Jr NTR तक साउथ के तमाम सितारों ने किया मतदान, फैंस से भी की ये खास अपील