तानों से परेशान हुईं पायल मलिक, अरमान मलिक से तलाक का लिया फैसला, बोलीं-'मैं बच्चों के साथ रह लूंगी वो कृतिका के साथ....'
Payal Malik Decides To Divorce Armaan: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 शो से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन वह ट्रोलिंग से काफी परेशान हैं और अरमान को तलाक देने की बात कर रही हैं.

Payal Malik Decides To Divorce Armaan: यूट्यूबर अरमान मलिक जब से बिग बॉस ओटीटी में आए हैं, तब से वह सुर्खियों में बने हुए हैं. ज्यादातर तो वह अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि उनके चर्चा में रहने की वजह विशाल पांडे को थप्पड़ मारना भी है. अरमान मलिक इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रोल्स के निशाने पर हैं. इस शो में वह अपनी दो पत्नियों के साथ आए थे, लेकिन अब शो में एंट्री के बाद से अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल शो से बाहर हो गई हैं और कृतिका उनके साथ हैं. अब पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कुछ ऐसा कह दिया है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है और काफी ज्यादा चौंकाने वाला है.
ट्रोलिंग बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं पायल
पायल मलिक ने अपने लेट्स्ट व्लॉग में कहा है कि वह अरमान मलिक से तलाक लेना चाहती हैं. अरमान अभी भी इस शो में बने हुए हैं, लेकिन पायल शो से बाहर हो चुकी हैं और लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं, साथ ही उनको अपने बच्चों के लिए भी बहुत कुछ सुनना पड़ रहा है. शो से बाहर आने के बाद पायल को बहुत से सवालों के जवाब देने पड़े हैं, जिनसे अब वह परेशान हो चुकी हैं और इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं.
View this post on Instagram
पायल ने अरमान से अलग होने का किया फैसला
पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अरमान से तलाक की बात कही है. उनका कहना है, ‘मैं इस नफरत और ड्रामे से परेशान हो चुकी हूं. जब तक यह सब मेरे बारे में था, तब तक तो ठीक था, लेकिन अब यह सब मेरे बच्चों तक पहुंचने लगा है. यह बहुत ही घिनौना और चौंकाने वाला है. इसी वजह से मैंने अरमान से अलग होने का फैसला किया है. बच्चों की देखभाल मैं कर लूंगी, वह कृतिका के साथ रह सकते हैं’.
हम बच्चों को ये सब नहीं सुना सकते हैं
पायल आगे कहती हैं, ‘मुझे पता है कि गोलू (कृतिका) जैद के बिना नहीं रह सकती, इसलिए वह शायद उसे रख सकती है. मैं अपने तीन बच्चों को साथ लेकर चली जाऊंगी. हम तीन अलग होंगे, या हम दो अलग होंगे, मुझे नहीं पता, वो सब फैसला करेंगे. क्योंकि मां-बाप ये सब सुन सकते हैं, हम बच्चों को ये सब नहीं सुना सकते हैं. हम ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएंगे जहां, लोग हमें जानते ही न हों. लोगों ने इतनी बातें बनाई हैं कि मैं बता नहीं सकती. जो लोग हमें समझते थे, वो भी अब भला-बुरा बोल रहे हैं’.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 कब से हो रहा शुरू? क्या सलमान खान होस्ट करेंगे रियलिटी शो? जानें- हर डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

