Payal Malik ने लिया यू-टर्न, अरमान से नहीं लेंगी तलाक, बोलीं- 'मरना पसंद करूंगी, अलग होना नहीं'
Payal Malik Reaction: पायल मलिक ने कहा था कि जब अरमान और कृतिका शो से वापस आ जाएंगे तो वो तलाक ले लेंगी और अपने बच्चों के साथ अलग हो जाएंगी. अब पायल अपनी बात से पलट गई हैं.
![Payal Malik ने लिया यू-टर्न, अरमान से नहीं लेंगी तलाक, बोलीं- 'मरना पसंद करूंगी, अलग होना नहीं' bigg boss ott 3 Payal Malik took a U-turn declares will not Divorce with Armaan malik reacts on Kritika malik dayan tag Payal Malik ने लिया यू-टर्न, अरमान से नहीं लेंगी तलाक, बोलीं- 'मरना पसंद करूंगी, अलग होना नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/33949a9413ef243e7ae527be9f4de0f71722336242448587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Payal Malik Reaction: यूट्यूबर अरमान मलिक की फैमिली खबरों में बनी है. दरअसल, अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हैं. वहीं उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने भी शो में एंट्री ली थी पर वो अब घर से बाहर हैं. दो शादियां करने की वजह से अरमान मलिक ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में मीडिया सेशन रखा गया था. जहां मीडिया ने अरमान और कृतिका से तीखे सवाल किए थे.
वहीं पायल मलिक ने जब ट्रोलिंग को बढ़ता हुआ देखा तो वो टूट गई थीं और उन्होंने अरमान से अलग होने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा था कि जब अरमान और कृतिका घर से बाहर आ जाएंगे तो हम अलग हो जाएंगे. हम हमारे बच्चों को ये नफरत नहीं सहन करने दे सकते हैं. हालांकि, अब पायल ने यू-टर्न ले लिया है. पायल ने हाल ही में व्लॉग वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने कि वो अब तलाक नहीं लेंगी.
पायल मलिक ने व्लॉग में कहा, 'अपना फैसला ले चुकी हूं. मैं अरमान और गोलू का भरोसा कभी नहीं तोड़ूंगी. मैं अपनी फैमिली नहीं टूटने दूंगी. अगर ऊपर से भगवान भी आकर कहें न कि या तो तुम तीनों अलग हो जाओ या मर जाओ तो मरना पसंद करेंगे अलग होना नहीं. बस सोच लिया है.'
इसके अलावा उन्होंने दूसरे व्लॉग में कहा था, 'मुझे एक चीज अरमान और गोलू की बहुत अच्छी लगी कि उन लोगों को मुझ पर अंधा विश्वास है. मैं भी उन पर विश्वास करूंगी. लोगों के कमेंट्स पे जाकर जो मैंने सोचा था तलाक लेने का वो अब मैं नहीं करूंगी. मैं क्यों करूं? मैं करूंगी तो भी गालियां पड़ेंगी, नहीं करूंगी तो भी गालियां दोगे.'
कृतिका को बोला गया डायन
मीडिया सेशन में कृतिका मलिक को डायन का टैग दिया गया था. पायल ने अब इस पर भी रिएक्ट किया है. पायल ने कहा- कृतिका को डायन बोल रहे हैं. वो बेचारी एक मां है. उसे मीडिया से इतना फर्क नहीं पड़ता. एक बात बताओ क्या ये बात आपको अब पता चली है बिग बॉस में जाने के बाद? देखना जब वो दोनों वापस आ जाएंगे ना सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा. लोग हमारा प्यार देखेंगे. हमारे बच्चों का प्यार देखेंगे. सब कुछ दोबारा पॉजिटिव हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- अफेयर, शादी और तलाक...फिर भी दोबारा घर बसाना चाहती हैं टीवी की ये पॉपुलर बहू, कर रहीं मिस्टर राइट का इंतजार!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)