'काली-कलूटी, डायन बोलकर लोगों ने चिढ़ाया...', बिग बॉस के घर से बाहर आते ही इस एक्ट्रेस का छलका दर्द
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में शिवानी कुमारी ने पौलोमी के सांवले रंग को लेकर जो कमेंट्स किए थे, अब घर से बेघर हुई एक्ट्रेस ने कहा है कि बाहर आने के बाद लोग मुझे भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.
!['काली-कलूटी, डायन बोलकर लोगों ने चिढ़ाया...', बिग बॉस के घर से बाहर आते ही इस एक्ट्रेस का छलका दर्द bigg boss ott 3 poulomi das her first statement after getting evicted from the show Says bad comments made on dark complexion 'काली-कलूटी, डायन बोलकर लोगों ने चिढ़ाया...', बिग बॉस के घर से बाहर आते ही इस एक्ट्रेस का छलका दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/c4dd63c1be74fed7c46027c97bc0cbc91720090020174618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poulomi Das Eliminated: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार पौलोमी दास, चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा खटवानी, शिवानी कुमारी, नैजी और विशाल पांडेय नॉमिनेशन लिस्ट में थे. अब हाल ही में पौलोमी दास को बाहर कर दिया गया है. जब टास्क के बाद बिग बॉस ने लव कटारिया से पूछा कि आखिर पौलोमी और मुनीषा में से वह किसे एलिमिनेट करेंगे. इसपर लव कटारिया ने पौलोमी का नाम ले लिया और वह घर से बाहर हो गईं. अब घर से बेघर हुई पौलोमी दास ने शो को लेकर कई खुलासे किए हैं.
'काली-कलूटी, डायन बोलकर लोगों ने चिढ़ाया...'
'बिग बॉस ओटीटी 3' में शिवानी कुमारी ने पौलोमी के सांवले रंग को लेकर जो कमेंट्स किए थे, अब घर से बेघर हुई एक्ट्रेस ने कहा है कि बाहर आने के बाद लोग मुझे भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. पौलोमी ने कहा कि, 'मेरे पास मेरा फोन नहीं था तो जाहिर सी बात है कि मुझे नहीं पता था कि बाहर की दुनिया में क्या चल रहा है. आजतक मेरे रंग को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग मुझे कुछ नहीं बोलते थे, लेकिन अब बोल रहे हैं और उनके इतने ज्यादा कमेंट्स आ रहे हैं कि काली-कलूटी, डायन ये वो सब बोला जाता है. मेरे रंग को लेकर मुझे बोला जाता है. बाहर आने के बाद ये सब मुझे देखने को मिला.'
View this post on Instagram
पौलोमी दास ने कहा कि, 'मुझे लगा था कि अनिल कपूर मेरा स्टैंड लेंगे....लेकिन जहां पर शिवानी ने मुझे धक्का मारा और तुम जैसी लड़की कहा....लेकिन अनिल सर ने मुझे कहा कि आप तो पहला शो देखकर आए हो. दूसरे शो में भी अगर ये बोला गया था तो ये बिल्कुल गलत था. अगर आप ऐसे शब्द यूज कर रहे हैं तो ये बहुत गलत है. शिवानी ने मेरे लिए बहुत ज्यादा गलत शब्द यूज करे हैं. उसने मुझे काली- अंधेरे में जाएगी तो दिखेगी नहीं. य सब कहा है. मुझे कहीं ना कहीं लगा था कि अनिल सर मेरे बात समझेंगे, लेकिन मुझे बुरा लगा उन्होंने मेरी बात नहीं समझी.'
'अंधेरे में जाएगी तो दिखेगी नहीं'
इसी के साथ पौलोमी ने कहा कि, 'उनकी बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा पायल से बनी थी. वो बहुत अच्छी लड़की है. उसने पूरे घर के लिए 40-45 रोटियां बनाई है. सबका ध्यान रखा है. अरमान की दो शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर पौलोमी ने कहा कि, पायल ने अपने पति को शेयर किया है जो कि हर कोई नहीं कर सकता है, मैं तो बिल्कुल भी नहीं कर सकती हूं. पायल ने बहुत हिम्मत वाला काम किया है. वहीं अरमान और कृतिका भी काफी अच्छे है.'
यह भी पढे़ें: जब पहली बार स्टेज पर किया परफॉर्म तो साथ वाले हो गए थे शर्मिंदा, एक वायरल वीडियो ने बदल दी इस सिंगर की जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)