Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म होने को है. 21 जून को रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर इस शो की शुरुआत होगी. इसके कई कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलास हो चुका हैं. इनमें से सबसे चर्चित नाम है दीपक चौरसिया का जो कि देश के बेहद लोकप्रिय पत्रकारों में से एक है.
टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू
सालों से दीपक चौरसिया पत्रकारिता की दुनिया में एक्टिव हैं. उन्होंने देश के कई नामी न्यूज चैनल्स में काम किया है. जबकि अब वे टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए सहारा लिया है बिग बॉस ओटीटी 3 का. आइए आज इस मौके पर दीपक के बारे में और भी कुछ खास बातें जानते हैं.
हरियाणा में हुआ जन्म
दीपक की उम्र 55 साल हैं. उनका जन्म 28 दिसंबर 1968 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. दीपक बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट्स में से एक होंगें. हालांकि शो में उनका अनुभव उनके काम आने वाला है. अब देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 में वे क्या कमाल कर पाते हैं.
इन मशहूर न्यूज चैनल्स में किया काम
पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपक चौरसिया ने पत्रकारिता की दुनिया में काम करना शुरू किया. साल 2003 में वे बतौर कंसल्टिंग एडिटर डीडी न्यूज में काम कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 'आज तक' में अहम भूमिका निभाई. वे आज तक के को-फाउंडर रहे. इसके अलावा उन्होंने एबीपी न्यूज, न्यूज नेशन, इंडिया न्यूज और जी न्यूज में भी काम किया.
विवादों से भी रहा दीपक चौरसिया का नाता
दीपक चौरसिया देश के एक ऐसे नामी पत्रकार भी हैं जिनका विवादों से भी नाता रहा है. साल 2023 में वे बड़े कानूनी पचड़े में फंस गए थे. तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के एक इंटरव्यू का हवाला देकर वे पॉक्सो केस में कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. तब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. यह वारंट हरियाणा की एक अदालत ने जारी किया था.
दरअसल मामला 2013 के POCSO (यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा) का था. उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने आसाराम बापू के केस से जोड़कर एक 10 साल की बच्ची और उसके परिवार का वीडियो चलाया था. हालांकि इसका उनके प्रोफेशनल करियर पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा.
इसके अलावा दीपक पर नशे में लाइव समाचार प्रसारण करने के आरोप भी लगे हैं. एक बार वे सेना के जनरल की मौत की खबर बता रहे थे तब ही टेलीकास्ट अचानक से बंद कर दिया गया था. उन पर नशे में होने के आरोप लगे थे. इस घटना के बाद दीपक की काफी बदनामी हुई थी. लेकिन इस घटना से भी उन्हें काम को लेकर दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ा.