Ranvir Shorey Bigg Boss OTT 3 Fee: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का खिताब एक्ट्रेस सना मकबूल ने अपने नाम किया था. शुक्रवार, 2 अगस्त को हुए बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में सना मकबूल ने रैपर नैजी को पछाड़ते हुए बाजी मार ली. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी.
रणवीर शौरी को 'बिग बॉस ओटीटी 3' जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि उन्हें नंबर 3 से संतुष्ट करना पड़ा. लेकिन क्या आप जानते है कि रणवीर शौरी की बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की टोटल फीस सना मकबूल की विनिंग प्राइज मनी से 730 परसेंट ज्यादा रही है. आइए आपको रणवीर की फीस और सना की प्राइज मनी के बारे में बताते हैं.
सना मकबूल को मिले 25 लाख रुपये
बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत 21 जून से जियो सिनेमा पर हुई थी. वहीं इसका समापन 2 अगस्त को हुआ. इस शो को बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने होस्ट किया था. सना मकबूल, नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव इसके टॉप-5 फाइनलिस्ट थे. अंत में मुकाबला नैजी और सना के बीच था. सना ने नैजी को पछाड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी 3 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रूपये भी जीते.
रणवीर शौरी की फीस
अब बात करते है रणवीर शौरी को एक एपिसोड सहित पूरे सीजन मिली टोटल फीस के बारे में. न्यूज ट्रैक की एक रिपोर्ट के मुतबिक रणवीर शौरी को बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन के एक एपिसोड के लिए 4 से 5 लाख रुपये फीस मिली. वे टोटल 43 एपिसोड का हिस्सा रहे. इस हिसाब से उनकी टोटल फीस 2.15 करोड़ रुपये रही. जो कि सना मकबूल द्वारा जीती गई प्राइज मनी से करीब 730 फीसदी ज्यादा है.
'Bigg Boss OTT 3' के सबसे हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी हैं रणवीर
रणवीर शौरी 'Bigg Boss OTT 3' के सबसे हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी हैं. न्यूज ट्रैक की रिपोर्ट में उन्हें पर एपिसोड चार से पांच लाख रुपये मिलने की बात कई गई. हालांकि फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर शौरी को पर एपिसोड डेढ़ लाख रुपये फीस मिली है.
कितने रईस हैं रणवीर शौरी?
रणवीर शौरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे सालों से बॉलीवुड फिम इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. न्यूज ट्रैक की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर शौरी की टोटल नेटवर्थ 37.75 करोड रुपये है.