Bigg Boss OTT 3: ओटीटी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी अपनी चरम सीमा पर चल रहा है. शो में जबरदस्त मजा आ रहा है. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. उनमें शो जीतने की एक होड़ सी मची है. लेकिन बिग बॉस के घर में एक सदस्य ऐसा भी है, जिसको बिग बॉस की ट्रॉफी से कोई मतलब नहीं है, उनको तो सिर्फ 25 लाख रुपये चाहिए. यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर शौरी हैं. बीते दिनों अरमान मलिक के साथ बातचीत में उन्होंने बहुत कुछ कहा है. 


रणवीर शौरी को मिली स्पेशल पावर
जैसे-जैसे बिग बॉस अपने अंत की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. फिनाले में सिर्फ आठ दिन का वक्त बचा है और सारे कंटेस्टेंट और दर्शकों के बीच भावनाएं उफान मार रही हैं कि आखिर शो में कौन जीत का बाजीगर बनेगा. वहीं हाल के एपिसोड में देखने को मिला कि रणवीर शौरी को बिग बॉस के घर में तीन सदस्यों को नॉमिनेट करने और अरमान मलिक को बचाने की स्पेशल पावर दी गई है. अब सना मकबूल बाहरवाली बनी हैं, ऐसे में उनको तो नॉमिनेट नहीं किया जा सकता है. तो बचे हुए कंटेस्टेंट में से रणवीर ने शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया को चुना. 






रणवीर को 25 लाख की है जरूरत
हालांकि नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले रणवीर शौरी और अरमान मलिक के बीच कुछ दिलचस्प बातें सुनने को मिलीं. अरमान मलिक और रणवीर शौरी ने आपस में यह बात की कि अगर वह शो नहीं जीतते हैं तो फिर एक-दूसरे को कैसे जीतते हुए देखना पसंद करेंगे. इसपर रणवीर शौरी ने पहले कहा कि उनको बिग बॉस की ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपये कैश प्राइज में दिलचस्पी है. इसपर अरमान ने कहा कि वह चाहते हैं ट्रॉफी रणवीर शौरी के हाथों में हो. 


शो खत्म होने के बाद रणवीर ने बताई अपनी प्लानिंग
इसपर रणवीर शौरी अरमान मलिक से कहते हैं ‘अगर ट्रॉफी मेरे हाथ में नहीं होती है तो मैं चाहता हूं कि यह आपके पास होनी चाहिए’. रणवीर ने कहा ‘मुझे ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपयों में दिलचस्पी है. मुझे 25 लाख रुपयों की जरूरत है’. इसपर अरमान ने कहा कि पैसे तो ट्रॉफी के साथ ही मिलेंगे. तब रणवीर ने कहा ‘ट्रॉफी का क्या मुझे अचार डालना है’.


इसके अलावा रणवीर शौरी ने बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद अपनी प्लानिंग के बारे में बातें की. उन्होंने कहा, ‘मैं जैसे ही यहां से बाहर जाऊंगा, पहले अपना फोन बंद करूंगा, फिर घर जाऊंगा, अच्छी फिल्म लगाउंगा, रबड़ी खाऊंगा और ठंडी बीयर पीयूंगा’. 


यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 28: बॉक्स ऑफिस पर थकने का नाम नहीं ले रही ‘कल्कि’, 'जवान' का गुरूर तोड़ने से बस चंद कदम है दूर