Ranvir Shorey On Sana Makbul: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का खिताब एक्ट्रेस सना मकबूल ने अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार एक्टर रणवीर शौरी को माना जा रहा था. हालांकि उन्हें नंबर तीन से संतुष्ट रहना पड़ा.


रणवीर शौरी का कहना था कि वे सना मकबूल को ट्रॉफी जीतने की हकदर नहीं मानते थे. सना की जीत से रणवीर खुश नहीं थे. हालांकि अब उन्होंने सना मकबूल पर दिए गए अपने बयान पर सफाई पेश की है. अब रणवीर शौरी ने सना मकबूल को स्मार्ट कहा है. साथ ही एक्टर ने शो की जर्नी पर भी बात की. 


मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया






रणवीर शौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्टर ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था. रणवीर ने कहा कि, 'हमारे मीडिया वालों को बात घुमाने की आदत है बिल्कुल हमारे इस साल विनर की तरह. मैंने सिर्फ ये कहा था कि सिर्फ मेरी राय ये है कि योग्य विजेता हों'.


इन कंटेस्टेंट्स को भी दावेदर मान रहे थे रणवीर


रणवीर ने आगे उन कंटेस्टेंट्स के नाम लिए जिनमें उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी जीतने की झलक नजर आ रही थी. बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि, 'मैं अपने अलावा अरमान की भी गिनती करता हूं, लवकेश की भी गिनती करता हूं, शिवानी की भी गिनती करता हूं, विशाल की भी करता हूं, चंद्रिका की भी गिनती करता हूं'.


रणवीर शौरी ने सना को कहा- वेरी स्मार्ट






रणवीर ने आगे सना मकबूल को वेरी स्मार्ट कहा. उन्होंने कहा कि, 'मुझे पता है कि सना खूबसूरत, बुद्धिमान, बहुत स्मार्ट है लेकिन मेरे लिए बिग बॉस सिर्फ ऐसी जगह नहीं थी जहां एक दूसरे के साथ गाली गलोच करना है, एक दूसरे की बेज्जती करनी है. बदतमीजियां करना है. मेरे लिए जो एक्सपीरियंस था वो इन सबसे कहीं ज्यादा ऊपर था'.


सना पर क्या बोले थे रणवीर?


बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद रणवीर ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू मे कहा था कि, 'वो (सना मकबूल) भी घर से बाहर कब की चली जाती, लेकिन बिग बॉस की उन पर दया दृष्टि ज्यादा रही. मैं तो ये मानता हूं कि सना बिल्कुल भी जीतने के लिए डिजर्विंग नहीं थी. उनसे भी कही ज्यादा लोग जीतने के लिए काबिल थे. जैसे कि अपना अरमान मलिक, मैं और नेजी'.


रणवीर को है इस बात का मलाल


रणवीर ने इस दौरान ये भी कहा कि बिग बॉस के घर मे रहने के दौरान उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने के चलते एक सबक मिला. उन्होंने माना कि ऐसे वक्त मे जब मैं रियलिटी शो मे गया जब मेरे पास मैनेजमेंट और पीआर टीम भी नहीं थी और शो मे ऑनलाइन प्रेजेंस बहुत मायने रखती है तब मैं सोशल मीडिया से दूर रहा. एक्टर ने माना कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. हालांकि फिर भी एक्टर टॉप-3 मे पहुंचने मे सफल रहे.


यह भी पढ़ें:'मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद है', 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली का विवादित बयान, जानें क्यों कहा ऐसा