Bigg Boss OTT 3: ‘आज काम होता तो, यहां नहीं होता’...बिग बॉस के घर में पहले दिन ही छलका रणवीर शौरी का दर्द
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में कई टीवी सेलेब्स और यूट्यूबर्स के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने भी हिस्सा लिया. जो हाल ही में अपने डूबते करियर पर बात करते नजर आए.
![Bigg Boss OTT 3: ‘आज काम होता तो, यहां नहीं होता’...बिग बॉस के घर में पहले दिन ही छलका रणवीर शौरी का दर्द Bigg Boss OTT 3 Ranvir shorey spoke to Shivani Kumari about not getting a job Bigg Boss OTT 3: ‘आज काम होता तो, यहां नहीं होता’...बिग बॉस के घर में पहले दिन ही छलका रणवीर शौरी का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/5636eb61a1b1d2cee4b706a05bffcf161719151751307276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 3 की शुरुआत 21 जून की शाम को हो चुकी है. घर में अलग-अलग फील्ड के 16 कंटेस्टेंट पहुंचे. जिसमें से एक बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भी हैं. घर में एंट्री लेते ही रणवीर अपने को लेकर शिवानी कुमारी से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. आये हैं। कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके रणवीर शौरी ने बिग बॉस के घर में अपने डूबते करियर के बारे में बात की है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
रणवीर शौरी को नहीं मिल रहा काम
दरअसल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. जो रणवीर शौरी को पहचान नहीं पाए. इसमें फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी भी हैं. जो घर में पहले एक्टर से झगड़ते हुए नजर आई और फिर दोनों के बीच दोस्ती होते हुए भी देखी गई. इसी दौरान शिवानी ने रणवीर से उनके काम के बारे में बात की और पूछा कि आप क्या करते हो, तो रणवीर ने कहा कि मैं एक्टर हूं औऱ फिल्मों में काम करता हूं.
Ranvir Shorey says 'main actor hu, aaj kaam hota toh yaha nahi hota' #BiggBossOTT3pic.twitter.com/jhWdi7EDix
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 22, 2024
इसके बाद रणवीर शौरी से शिवानी ने पूछा कि आपका काम कैसा चल रहा है. तो एक्टर ने कहा कि, ‘आज काम होता तो मैं यहां क्यों होता. अभी मेरे पास काम नहीं है. फिर रणवीर शिवानी से कहते हैं कि आपका अच्छा है. आप तो सब खुद ही बनाती हो और खुद ही कमाती हो. आजकल नई टेक्नोलॉजी आ गई है. हम थोड़े पुराने जमाने के हैं.’
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं रणवीर शौरी
बात करें रणवीर शौरी की फिल्मों की तो एक्टर ने ‘लक्ष्य’, ‘सिर्फ’, ‘गुड लक’, ‘सिंह इज किंग’, ‘फैशन’, ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘एक था टाइगर’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं.
वहीं रणवीर शौरी के अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)