Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी को शुरू होने में बस कुछ ही घंटो का वक्त बचा है. पिछले काफी वक्त से यह शो चर्चा का विषय बना हुआ है. फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि इस बार शो के होस्ट अनिल कपूर हैं. बिग बॉस ओटीटी में इस बार नए लोगों के साथ फैंस को नया अनुभव मिलने वाला है. 


शो में इस बार सलमान खान की फिल्म में नजर आए और महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट के एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर शौरी भी नजर आने वाले हैं. अब रणवीर शौरी शो में आएंगे तो तड़का जोरदार लगेगा. तो क्या शो में रणवीर शौरी महेश भट्ट से जुड़े खुलासे करते दिखेंगे. चलिए जानते हैं. 


फिल्म इंडस्ट्री में बहुत दोगलापन है
रणवीर शौरी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. वह खोसला का घोसला और सोनचिड़िया जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं. ANI के साथा एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने महेश भट्ट और उनके परिवार पर निशाना साधा था. रणवीर शौरी ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत दोगलापन है. इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री में सुशांत सिंह के साथ गलत व्यवहार पर भी बात की थी. 






इंडस्ट्री में मेरे साथ दोगला व्यवहार हुआ
रणवीर शौरी ने कहा था, जब तक हमारे बीच कोई विवाद नहीं था तब तक मेरे मन में महेश भट्ट के लिए बहुत सम्मान था. लेकिन जब मैं उनकी बेटी पूजा भट्ट को डेट कर रहा था, उस वक्त मेरे मन में उनके प्रति सम्मान का उपयोग सिर्फ मुझसे धोखे से काम निकालने के लिए किया जा रहा था. इंडस्ट्री में मेरे साथ दोगला व्यवहार किया गया. 


ऑफ रिकॉर्ड हर कोई गुटबाजी की बात कबूलेगा
रणवीर शौर ने सुशांत सिंह के मुद्दे पर भी बात की थी. रणवीर ने कहा था कि सुशांत के निधन के बाद यहां होने वाली गुटबाजी और वर्क कल्चर पर भी बात हुई थी. रणवीर ने कहा था कि सुशांत के साथ ऐसा व्यवहार होने के बाद जब मेरे साथ भी यही हुआ तो मुझे लगा कि इस बारे में बात करनी चाहिए. इंडस्ट्री में अगर किसी से भी इस बारे में पूछा जाए तो वह ऑफ रिकॉर्ड इस बात को कबूल जरूर करेगा. 


यहां दूसरों का करियर खराब करते हैं लोग
रणवीर शौरी ने कहा था कि उनको ऐसी बातें ऑन रिकॉर्ड बोलने में भी कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां लोग एक इंसान के खिलाफ खूब गुटबाजी करते हैं और उसका करियर खराब करने का पूरा जतन करते हैं, इसके साथ वह अपना करियर चमकाते हैं. यहां यह सब कुछ होता है. 


यह भी पढ़ें: ‘स्वस्थ रहो मस्त रहो…’, इंटरनेशनल योग डे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दिया फिट रहने का संदेश