Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में थप्पड़ कांड के बाद अब इन दो कंटेस्टेंट के बीच हुआ झगड़ा, मारने के लिए फेंकी गई कुर्सी
Bigg Boss OTT 3: साई केतन और लवकेश के बीच बीते दिन जमकर लड़ाई देखने को मिली. साई लवकेश को मारने के लिए दौड़े लेकिन अरमान और रणवीर ने उनको बचाया.
![Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में थप्पड़ कांड के बाद अब इन दो कंटेस्टेंट के बीच हुआ झगड़ा, मारने के लिए फेंकी गई कुर्सी Bigg Boss OTT 3 sai ketan rao threw a chair on lovekesh kataria and abusing language between them Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में थप्पड़ कांड के बाद अब इन दो कंटेस्टेंट के बीच हुआ झगड़ा, मारने के लिए फेंकी गई कुर्सी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/f038edcc754c0f4f23869ac948956b0c17211986230931014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में हाल ही में एक भयंकर विवाद देखने के मिला था. विशाल सिंह ने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिससे अरमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया था. अब घर में लवकेश कटारिया और साई केतन राव के बीच लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है. बिग बॉस तक नाम से ट्विटर यूजर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के लाइव फीड का एक वीडियो शेयर किया जिसमें साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच बहस होती दिख रही है.
साई और लवकेश में हुई भयानक लड़ाई
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों के बीच बहस तब बढ़ गई जब साई ने लवकेश को गाली दी और बदले में यूट्यूबर ने उसकी मां को गाली दी. इसके बाद साई भड़क गए और गुस्से में लवकेश को मारने दौड़े. तब रणवीर शौरी ने लवकेश को बचाया और उसके सामने आकर साई केतन राव को लवकेश कटारिया को मारने से रोक दिया. घरवालों ने साई केतन राव को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में वह गुस्से में कुर्सी फेंकते हुए दिखाई दिए जो लगभग सना सुल्तान को लग गई.
Sai Ketan Rao Vs Luv Kataria 🔥
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 16, 2024
You're on which side? #BiggBossOTT3 https://t.co/jodtplUfzt
लवकेश को मारने दौड़े साई
वीडियो शेयर करते हुए बिग बॉस तक ने लिखा, ‘कटारिया और साईं दोनों ने एक-दूसरे को गाली दी. साईं मां की गाली सुनने के बाद भड़क गए और कटारिया बच गए. रणवीर ने उसे बचाया नहीं तो साईं उसे पीटता. वह इतना गुस्से में था कि उसने कुर्सी फेंकी और शर्ट उतार दी...अगर कटारिया उसके सामने होता, तो वह उसे पीटता’.
दोनों की लड़ाई पर क्या बोले यूजर्स
इस लड़ाई से नेटिजन्स दो भागों में बंट गए. जहां कुछ लोग साईं केतन राव का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ओवररिएक्ट करने के लिए फटकार लगा रहे हैं. एक कमेंट में लिखा था, ‘साई ने पहले गाली दी, लव कटारिया को अपना खेल सुधारने की जरूरत है, यह कोई बॉडी का शो नहीं है, उसे बोलने की जरूरत है’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘100 रुपये काट ओवरएक्टिंग के’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लवकेश यहां गलत है’. एक अन्य कमेंट में लिखा था, ‘अगर कोई परिवार के बारे में कुछ कहेगा, तो प्रतिक्रिया ऐसी ही होगी. कोई भी परिवार के बारे में कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेगा’.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने इन चार फिल्मों को ठुकरा कर की थी भारी गलती, रिलीज हुईं तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)