Bigg Boss OTT 3:

  सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस लाखों लोगों का फेवरेट है. अब तक इसे सिर्फ टीवी पर प्रसारित किया जाता था. लेकिन पिछले कुछ साल से इसका ओटीटी वर्जन भी आ रहा है. बिग बॉस के ओटीटी वर्जन को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला था. अब तक बिग बॉस ओटीटी के 2 सीजन आ चुके हैं. वहीं अब फैंस इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. 


पिछले कुछ समय से बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर खबरें चल रही हैं. शो के लिए कास्टिंग भी की जा रही है. कहा जा रहा है कि ये शो जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी 2 की सक्सेस के बाद अब मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स तलाश रहे हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर शो कब से शुरू हो रहा है. 


कब होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर?
बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रीमियर डेट सामने आ गई है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शो का प्रीमियर 15 मई को होने वाला है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गई है और ना ही इसको लेकर कोई जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स अभी शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स की फीस को लेकर डिसक्शन कर रहे हैं. 






शो के लिए सामने आए ये नाम
बता दें कि अब तक बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो के लिए दलजीत कौर को अप्रोच किया गया है. इसके अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'फेम एक्टर शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को भी शो के लिए ऑफर आया है. इन दोनों स्टार्स को ये रिश्ता से अनप्रोफेशनल रवैये का आरोप लगाते हुए रातों रात बाहर कर दिया गया था.


इन टीवी एक्टर्स के अलावा शो के लिए शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद का नाम भी सामने आया है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सना सईद भी शो में हिस्सा ले सकती हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में कौन-कौन से सेलेब्स धमाल मचाएंगे. 


सीजन 2 के विनर बने थे एल्विश यादव
बिग बॉस ओटीटी 2 की बात करें तो उस सीजन के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव बने थे. एल्विश ने शो के बीच में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. उनके साथ शो में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, फलक नाज, अविनाश सचदेव , जिया शंकर जैसे स्टार्स भी नजर आए थे.  



यह भी पढ़ें: 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट आगे बढ़ी, 'मैदान' से क्लैश के बीच मेकर्स का बड़ा फैसला