Bigg Boss OTT 3 Update: ओटीटी प्लेटफार्मं पर व्यूअर्स की रेस में अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने बाजी मारी है. शो ने स्ट्रीमिंग शुरू होने के बाद से अभी तक 8.8 मिलियन व्यूज के साथ दर्शकों के बीच सही तालमेल बैठाया है. बिग बॉस ओटीटी 3 ने पिछले हफ्ते भारतीय स्ट्रीमिंग स्पेस में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के साथ ही फिल्मों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.


दूर-दूर तक कोई नही


बिग बॉस ओटीटी 3 ने जितेंद्र कुमार की मोस्ट अवेटेड सीरीज़ कोटा फैक्टरी के सीजन 3 को बहुत पीछे छोड दिया है. आरमैक्स मीडिया की तरफ जारी 24 जून से 30 जून तक के सबसे ज्यादा व्यूज वाले शो और फिल्म की लिस्ट में जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग होने 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने 8.8 मिलियन व्यूज के साथ पहला रैंक हासिल किया तो नेटफिलिक्स की प्रीमियम सीरीज 'कोटा फैक्ट्री  सीजन 3' को 4.4 मिलियन व्यूज के साथ दूसरा स्थान मिला.


अनुराग कश्यप की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'बैड कॉप' को हॉटस्टार पर 4.4 मिलियन व्यूज मिले. इस तरह इसने तीसरी रैंक हासिल की. इसके अलावा हॉटस्टार के ही वेब सीरीज 'द लीजेंड हनुमान' 3.9 मिलियन व्यूज और गुनाह 3.4 मिलियन व्यूज के साथ चौथे और पांचवे स्थान पर रहीं.






इस बार बिग बॉस को सुपरस्टार सलमान खान की जगह एक्टर अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है. जिसमें अरमान मलिक, कृतिका मलिक,सना सुलतान, अभिनेता साई केतन राव, पत्रकार दीपक चौरसिया, विशाल पाडेंय जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं. 


पिछले साल भी था नम्बर वन


अगर बात करें पिछले साल की तो आरमैक्स मीडिया की तरफ जारी आकड़ों के हिसाब से बिग बॉस ओटीटी 2 ने 2023 में अनसब्सक्राइब भारतीय स्ट्रीमिंग स्पेस में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो था. इसको करीब 19.5 मिलियन लोगों ने देखा था. मेकर्स का कहना है  कि इस बार यह अभी शुरूआत  है इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा .


ये भी पढ़ें-करियर के पीक पर इस हसीना का एक्टर संग वीडियो हो गया था लीक , फिर तबाह हो गया करियर, जानें- कौन हैं ये