BB OTT 3: 'जब पैदा हुई तो फेंक दिया...', बचपन में घरवालों ने ही किया था ऐसा बर्ताव, Shivani Kumari ने रो-रोकर सुनाई दर्दभरी कहानी
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के एपिसोड में शिवानी कुमारी एक लड़की होने की वजह से बचपन से झेले गए स्ट्रगल को याद करते हुए इमोशनल हो जाती हैं. शिवानी कुमारी ने कहा, 'मुझे वो प्यार नहीं मिला.'
Shivani Kumari Struggle: इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिवानी कुमारी चर्चा में बनी हुई है. शिवानी अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. हाल ही में शिवानी ने अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में बताया. शिवानी कुमारी नैजी और विशाल पांडे से बात करते समय अपनी मुश्किलों और बचपन के स्ट्रगल को याद करते हुए रोने लगती है.
'जब पैदा हुई तो फेंक दिया मुझे...'
नेजी ने शिवानी को चिढ़ाते हुए और दूसरों से बात करते समय अपना लहजा धीमा रखने के लिए कहते देखा गया. शिवानी इससे सहमत होती है और कहती हैं कि शो के की वजह से ही वह बहुत कुछ सीखेंगी. नेजी ने शिवानी कुमारी को अपने भविष्य के लिए पैसे बचाने की सलाह दी और पूछा कि उन्हें यूट्यूबर बनने की प्रेरणा कैसे मिली. उनके सवालों का जवाब देते हुए शिवानी ने बताया कि उन्हें बचपन में एक्टिंग करना पसंद था और वह एक्टर्स की तरह एक्टिंग करने की कोशिश करती थीं.
View this post on Instagram
शिवानी को याद आया कि वह इस बात को लेकर परेशान थीं कि वह एक्टिंग कैसे करेंगी क्योंकि उनके पास फोन नहीं था और उन्हें पढ़ाई करने की इजाजत नहीं थी. शिवानी ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि लड़कियों को पढ़ाई नहीं करनी चाहिए क्योंकि आखिरकार उन्हें घर का काम भी संभालना होता है. जब वह एक साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था, शिवानी कहती है कि उसने बहुत स्ट्रगल किया है.
'मुझे वो प्यार नहीं मिला'
आगे वह बताती है कि कैसे उसकी मां एक लड़का चाहती थी लेकिन उसके बदले उसका जन्म हो गया. क्योंकि उसके माता-पिता की शिवानी से पहले ही तीन बेटियां थीं, इसलिए वह बताती है कि उसे अपने परिवार से कभी प्यार नहीं मिला. शिवानी कुमारी ने कहा, 'मुझे वो प्यार नहीं मिला. जब दर्द हुआ तो फेंक दिया मुझे कि लड़की नहीं चाहिए.' शिवानी इतना कहते हुए रो पड़ती है.
View this post on Instagram
इसके अलावा, शिवानी बताती हैं कि उन्होंने जो कुछ भी पढ़ा वह अपने दम पर किया और उनके परिवार में उनके अलावा कोई भी पढ़ा-लिखा नहीं है. वह आगे कहती हैं, 'मम्मी ने मुझे प्यार कभी नहीं किया. मुझे घर में से प्यार एक प्रतिशत नहीं मिला.' शिवानी के स्ट्रगल को सुनने के बाद नेजी शिवानी से कहते है कि ये अच्छा है कि वह अच्छी तरह से बात कर रही है और हर कोई उनकी बात सुन रहा है. शिवानी अपने दम पर यहां तक पहुंचने के लिए खुद पर गर्व महसूस करती हैं.
यह भी पढ़ें: जया बच्चन की कमर तक झूलती ज्वेलरी देख लोगों की आंखें चौधिया गई, यूजर्स ने कहा- क्या बकवास है, देखें वीडियो