पहले साथ किया काम फिर हुआ प्यार, अब बिग बॉस में जाते ही शिवानी कुमारी ने रिलेशनशिप को लेकर बोला झूठ! बॉयफ्रेंड ने खोल दी पोल
Shivani Kumari love life: शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी के घर में नजर आ रही हैं. अरमान मलिक संग पहले दोस्ती और फिर अनबन को लेकर वो काफी चर्चा में रहीं.
![पहले साथ किया काम फिर हुआ प्यार, अब बिग बॉस में जाते ही शिवानी कुमारी ने रिलेशनशिप को लेकर बोला झूठ! बॉयफ्रेंड ने खोल दी पोल bigg boss ott 3 Shivani kumari lied about relationship boyfriend exposed her पहले साथ किया काम फिर हुआ प्यार, अब बिग बॉस में जाते ही शिवानी कुमारी ने रिलेशनशिप को लेकर बोला झूठ! बॉयफ्रेंड ने खोल दी पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/dbcd49472be589426ebce3468bd540271721048444311587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivani Kumari love life: बिग बॉस ओटीटी 3 कई कारणों से चर्चा में बना हुआ है. शो में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल जाता है. शो में यूट्यूबर शिवानी कुमारी भी नजर आ रही हैं. शिवानी ने शो में अपनी लवलाइफ को लेकर बताया कि वो रिलेशशिप में नहीं हैं. लेकिन अब उनके बॉयफ्रेंड सामने आ गए हैं और उन्होंने शिवानी को लेकर कई खुलासे किए.
इस यूट्यूबर ने किया शिवानी का बॉयफ्रेंड होने का दावा
एबीपी लाइव से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मेरा नाम अमित मिश्रा है. मैं सोशल मीडिया क्रिएटर हूं. शिवानी के साथ मैं रिलेशनशिप में हूं. हमने 3 साल पहले साथ में काम किया था. उस समय वो वायरल हुई थी. फिर साथ में हमारे कोलैबोरेशन हुआ. अटैचमेंट हुआ, प्यार हुआ और फिर एक-दूसरे को प्रपोज किया.'
'शिवानी झूठ क्यों बोल रही हैं?'
'अब चीजें बिग बॉस में जा चुकी हैं. मुद्दा केवल इतना है कि अब वो रिलेशनशिप से इंकार कर रही हैं. वो बोल रही हैं कि वो किसी लड़के को नहीं जानती हैं. कोई उनका बॉयफ्रेंड नहीं है. वो झूठ क्यों बोल रही है. उसके घर में मुझे सब जानते हैं. लेकिन वो इंकार कर रही हैं. अब चीजें ओवरलिमिट हो गई हैं. वो ऐसा क्यों कर रही हैं.'
बता दें कि शिवानी कुमारी फ्लाइट में सत्तू पीने के वीडियो की वजह से काफी चर्चा में आई थीं. उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. शिवानी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शो में शिवानी ने बताया था कि वो अपने पूरे घर का खर्चा उठाती हैं. उनकी बहन और जीजा भी उन्हीं के साथ रहते हैं. उनके जीजा कुछ काम नहीं करते हैं और उनके 6 बच्चे हैं. शिवानी ने बताया कि वो ही उन बच्चों को पाल रही हैं और उन्हें पढ़ा ही हैं.
शो में जब शिवानी ने एंट्री ली थी तो अरमान मलिक और उनकी पत्नियों के साथ खूब दोस्ती दिखी थी. लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दिक्कत शुरू हुई और शिवानी ने अरमान की फैमिली को लेकर खूब भड़ास निकाली.
ये भी पढ़ें- बिना पति के हनीमून राउंड 2 पर पहुंचीं Sonakshi Sinha, पोस्ट कर लिखा- जहीर का इंतजार कर रही हूं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)