Bigg Boss OTT 3 Contestants: कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के शुरू होने की उल्टी गिनती अब घंटों में शुरू हो गई है. इसके साथ ही शो के लगातार आ रहे प्रोमो ने दर्शकों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाया हुआ है. मेकर्स भी फैंस को एक्साइटेड करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. इस प्रोमो में शो में शामिल होने वाली हसीनाओं की कातिलाना अदाएं नजर आ रही हैं. 


'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री मारने को तैयार ये हसीनाएं


जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है, उसमें शो में शामिल होने वाली हसीनाएं अपने अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. बता दें कि अभी तक 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मेकर्स तीन कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक दिखाई थी. वहीं अब मेकर्स ने इस शो में जाने वाली एक्ट्रेसेस के नाम से भी पर्दा उठा दिया है. शेयर किए गए प्रोमो में दो एक्ट्रेस को अपनी चाल और अदाओं से मंच पर आग लगा रही हैं. 






प्रोमो एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जिसमें कहा गया है, 'एक तरफ नजाकत की मिसाल, दूसरी तरफ सुपर दिवा रवैया', बाद में वाइट अनारकली पहने एक हसीना को 'पल्लो लटके' की धुन पर नाचते हुए देखा जाता है. जैसे ही वह ताल पर थिरकीं, तो इनकी अदाओं ने फैंस के दिलों में खलबली मचा दी. इसके अलावा दूसरी एक्ट्रेस को 'गर्ल्स लाइक टू स्विंग' बीट्स पर डांस करके मंच पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है. पिंक कलर की ड्रेस पहने वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि इनके चेहरे को पूरी तरह से रिवील नहीं किया गया है.






इसके अलावा JioCinema के इंस्टाग्राम हैंडल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' की एक और कंफर्म फीमेल कंटेस्टेंट की झलक शेयर की. फोटोज में ये लड़की बैक पोज दे रही है. इसी पेज पर शेयर की गई एक और तस्वीर में कंटेस्टेंट का चेहरा उसके दुपट्टे से छिपा हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: 'हैलो फ्रैंड्स, हमारे चौथे कंटेस्टेंट का अंदाजा लगा लो.' बिग बॉस का ये प्रोमो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कुछ घंटों में ही इसे लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


इन नामों पर लग चुकी मुहर


वहीं फैंस लगातार ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हसीनाएं कौन-कौन हैं. बता दें कि इन प्रोमो में दिखाई गई हसीनाओं में उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शिवानी कुमारी हैं. इसके अलावा फैंस ने अंदाजा लगाया कि दूसरे प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल और पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा सना सुल्तान खान हैं. शो में अब तक दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' यानी चंद्रिका दीक्षित, रैपर नैजी, साई केतन राव के नाम पर मुहर लग चुकी है.






इसके अलावा शो में हिस्सा लेने को लेकर एक और नाम सामने आ चुका है. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर शौरे को लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही वो शो में एंट्री ले सकते हैं. रणवीर कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. रणवीर पूजा भट्ट को डेट करने को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3: इंतजार हुआ खत्म, आज से शुरू होगा 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन, जानें कब और कहां देख सकेंगे अनिल कपूर का शो