Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो में अब इस टीवी एक्टर ने ली एंट्री, मेकर्स ने दिखाई तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने हाल ही में शो के तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठा दिया है. इस एक्टर की झलक देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
![Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो में अब इस टीवी एक्टर ने ली एंट्री, मेकर्स ने दिखाई तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक bigg boss ott 3 third confirm contestant is Sai Ketan Rao know more details anil kapoor show Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो में अब इस टीवी एक्टर ने ली एंट्री, मेकर्स ने दिखाई तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/f0c5ed04d1e023eb6f601721dceccd331718872639096618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT Season 3: कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' तीसरे सीजन के साथ 21 जून, रात 9 बजे से JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है. शो को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. इस शो के पिछले दो सीजन ने भी काफी धमाल मचाया था. अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मेकर्स ने 'वड़ा पाव गर्ल' और रैपर नैजी के बाद तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक सोशल मीडिया पर दिखा दी है. इस प्रोमो को देखकर फैंस भी काफी एक्साटेड हो गए हैं.
साई केतन राव बने तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट
'बिग बॉस ओटीटी 3' में दो नाम पहले ही कंफर्म हो चुके हैं. अब तीसरे कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठ चुका है. बता दें कि बिग बॉस मेकर्स ने तीसरे कंटेस्टेंट की झलक और प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. हालांकि शेयर किए गए प्रोमो में किसी भी कंटेस्टेंट का साफ चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन फैंस ने प्रोमो शेयर होते ही कयास लगाने शुरू कर दिए है. लेटेस्ट प्रोमो की झलक देखकर पता लगाया जा सकता है कि तीसरे कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि टीवी की दुनिया के फेमस एक्टर साई केतन राव हैं.
View this post on Instagram
कुछ ही समय पहले जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है- इस चार्मिंग टीवी सेलेब का अंदाजा लगाएं, जो बिग बॉस हाउस में एंट्री करने के लिए तैयार है? बीबी सीजन 3 का नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जैसे ही प्रोमो की झलक सामने आई तो फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. उनमें से कई लोगों ने अनुमान लगाया कि ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर साई केतन राव हैं, जो 'मेहंदी है रचने वाली', 'चाशनी' और 'इमली' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं.
मेकर्स पहले कर चुके हैं दो कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम रिवील
शो के मेकर्स इससे पहले दो कंटेस्टेंट के प्रोमो शेयर कर चुके हैं. जिसमें पहली कंफर्म कंटेस्टेंट 'वड़ा पाव गर्ल' यानी चंद्रिका दीक्षित हैं और दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट रैपर नैजी हैं, जो जोया अख्तर और रणवीर सिंह की 'गली बॉय' फिल्म में रैप भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पिछले सीजन से बेहद खूबसूरत है 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस, इस बार लगाए गए हैं बड़े बड़े आईने, देखें घर की Inside झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)