Bigg Boss OTT 3 में ग्रैंड फिनाले से पहले इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता हुआ साफ, शो को मिले टॉप 7 कंटेस्टेंट
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले नजदीक है. अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के आखिरी वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं.
![Bigg Boss OTT 3 में ग्रैंड फिनाले से पहले इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता हुआ साफ, शो को मिले टॉप 7 कंटेस्टेंट bigg boss ott 3 vishal pandey shivani kumari eliminated before finale here top 7 contestant Bigg Boss OTT 3 में ग्रैंड फिनाले से पहले इन दो कंटेस्टेंट का पत्ता हुआ साफ, शो को मिले टॉप 7 कंटेस्टेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/08f826dcf27c73f3d5cc7d09fdb81bcd1722132633995618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' जैसे-जैसे अपने ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच रहा है, फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर शो में विनर कौन बनेगा और ट्रॉफी घर लेकर जाएगा. पिछले हफ्ते लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट थे. अब शो के आखिरी वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे दोनों को 'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस से बाहर कर दिया गया है.
वीकेंड का वार पर विशाल पांडे हुए घर से बेघर
'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवानी और विशाल को शो से बाहर कर दिया गया है. पिछले हफ्ते शिवानी ने टास्क जीत लिया था, जिससे कई लोगों को विश्वास हो गया था कि केवल विशाल पांडे ही शो से एलिमिनेट हो सकते है. हालांकि एक्स ट्वीट में बताया गया कि घर में डबल इविक्शन हुआ, जिसमें शिवानी के बाद विशाल पांडे को देर रात घर से बेघर कर दिया गया.
View this post on Instagram
हालांकि फैंस ने इस एविक्शन पर गुस्सा जाहिर किया. कई यूजर्स का मानना था कि विशाल और शिवानी दोनों टॉप फाइव में आने के हकदार थे और अरमान और कृतिका को बाहर किया जाना चाहिए था. बता दें कि अब रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नेजी, साई केतन राव, लवकेश कटारिया टॉप 7 में आ गए हैं. अब देखना होगा कि इन घरवालों में से कौन इस सीजन का विनर बनेगा.
View this post on Instagram
इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' में विशाल पांडे, सना मकबुल, रणवीर शौरी, नेजी, साई केतन राव, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, चंद्रिका दीक्षित, लवकेश कटारिया, पॉलोमी दास, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, सना सुल्तान खान घर में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे.
2 अगस्त को होगा 'बिग बॉस ओटीटी 3' फिनाले
बता दें कि रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का 2 अगस्त को फिनाले होने वाला है. इस शो की ग्रैंड फिनाले की फाइनली डेट सामने आ गई है. 2 अगस्त दिन शुक्रवार को दर्शकों को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. वहीं एक तरफ जहां फैंस इस शो से भरपूर एंटरटेन हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ फैंस बेसब्री से सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को देखने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्टाफ के साथ बैठकर खाना खाते हैं करीना-सैफ, तैमूर-जेह की नैनी ने बताया 2.5 लाख रुपये फीस का सच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)