Chandrika Dixit Husband: चंद्रिका दीक्षित 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं. वह घर में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं और अपना गेम अच्छे से खेल रही हैं. 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित को हाल ही में अपने स्ट्रगल और परिवार के बारे में बात करते देखा गया. ग्रैंड प्रीमियर के दिन अनिल कपूर के साथ मंच शेयर करते हुए उन्होंने अपने बेटे और पति के बारे में बात की थी. 


चंद्रिका दीक्षित के पति कौन हैं?


चंद्रिका दीक्षित के पति युगम गेरा हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बायो में लिखा है कि वह एक आर्टिस्ट है. उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. चंद्रिका और युगम का एक बेटा है जिसका नाम रुद्र है. 21 जून को, जिस दिन बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर हुआ, युगम ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि वो और रुद्र उन्हें याद करेंगे लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह शो जीतेगी. युगम गेरा का जन्म 1991 में उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुआ. उन्होंने इंजीनियरिंग की हुई है. एक समय ऐसा था जब चंद्रिका हल्दीराम में नौकरी करती थीं और उनके पति भी प्राइवेट नौकरी करके घर चलाते थे. लेकिन आज ऐसा समय है कि इस कपल की वड़ा पाव की अपनी दुकान है. 






खाने से शुरू हुई थी मोहब्बत


'बिग बॉस ओटीटी 3' के एपिसोड में चंद्रिका ने खुलासा किया कि उनके पति उनसे दो से तीन साल छोटे हैं. दिल्ली आने के बाद वह उनसे मिलीं और शादी के बंधन में बंध गईं. वे अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और एक बेटे के पैरेंट्स भी हैं. बातचीत के दौरान 'वड़ा पाव गर्ल' ने ये भी शेयर किया कि कैसे उनके पति ने उनकी जरूरतों का ख्याल रखा और हमेशा उनके लिए मौजूद रहे.


चंद्रिका से तीन साल छोटे हैं युगम


उन्होंने शेयर किया, 'यश ने मेरी जिम्मेदारी ली है, मुझे पाला है. वो मुझसे 2-3 साल छोटा है. वो कहता है कि मैं उसकी लाइफ की पहली लड़की हूं. उसने आज तक बाइक पर किसी को नहीं बैठाया है, मुझे बिठाया है. सड़कों पर वड़ा पाव बेचने से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर तक चंद्रिका की कहानी वास्तव में कई लोगों को इंस्पायर करने वाली है. 






बता दें फूड व्लॉगर अमित जिंदल का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें वड़ा पाव गर्ल के रूप में प्रसिद्धि मिली. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में उनकी शादी कई विवादों में रही है, जिसने उन्हें और भी सुर्खियों में ला दिया है. मूल रूप से इंदौर की रहने वाली चंद्रिका दिल्ली में सड़क किनारे एक दुकान पर 'मुंबई का मशहूर वड़ा पाव' बेचती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने खुलासा किया कि वह सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर रोजाना 40,000 रुपये कमाती हैं.


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3: घर से बाहर आते ही Payal Malik ने किया शिवानी कुमारी के झूठ का पर्दाफाश, बोलीं- ये सोचती है कि लोग अंधे है...'