बिग बॉस ओटीटी 3 से टॉप फाइव में जा सकते हैं ये कंटेस्टेंट! लिस्ट में गांव की छोरी का भी नाम शामिल
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में टॉप फाइव फाइनल कंटेस्टेंट कौन होगा ये जानने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं.
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. धीरे-धीरे शो आगे बढ़ रहा है और इसमें कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं और यह बिल्कुल मजेदार होता जा रहा है. इस वक्त शो में गिनती के खिलाड़ी बचे हैं, जिनमें से कोई एक शो से ट्रॉफी लेकर अपने घर जाएगा. एक-एक करके कमजोर कंटेस्टेंट शो से बाहर होते जा रहे हैं.
बचे हुए लोगों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हाल ही में शो से कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जो कि बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप फाइव फाइनल कंटेस्टेंट बन सकते हैं.
इस बार कौन चल रहा है टॉप पर
बिग बॉस ओटीटी 3 में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट दे रहा है और टॉप फाइव में आने की होड़ में लगा हुआ है. लेकिन वही कंटेस्टेंट जीतेगा जिसको जनता वोट करेगी. बता दें कि जनता ने अपना वोट दे दिया है और लगभग यह तय हो चुका है कि आखिर टॉप फाइव कंटेस्टेंट कौन होगा. बता दें कि पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार लवकेश कटारिया का नाम टॉप पर चल रहा है. हालांकि पहले माना जा रहा था कि अदनान शेख के आने से लवकेश की दावेदारी खतरे में पड़ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
View this post on Instagram
टॉप फाइव में जा सकते हैं ये कंटेस्टेंट
हालांकि लवकेश के अलावा टॉप फाइव कंटेस्टेंट में जाने वालों में सना मकबूल, घर के अंदर अपनी अलग छवि के लिए मशहूर नैजी, इसके बाद रणवीर शौरी और शिवानी कुमारी का नाम भी शामिल है. ये पांचों कंटेस्टेंट टॉप फाइव में शामिल हो सकते हैं. इन टॉप फाइव कंटेस्टेंट के नाम सुनकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. हालांकि अभी यह नाम फाइनल नहीं हैं. लेकिन कहीं न कहीं उम्मीद जताई जा रही है कि शो से आखिरी नाम यही होंगे.
ये होंगे फाइनल के दावेदार?
बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स में अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक का नाम नहीं शामिल है. हालांकि अब इस हफ्ते देखना होगा कि आखिर किसका एविक्शन होता है. एविक्शन के बाद ही शो में समीकरण बदलेंगे और धीरे-धीरे जीतने वालों की दावेदारी तय होगी. हालांकि बहुत से लोग विशाल पांडे और रणवीर शौरी को फाइनल के लिए दावेदार मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BB OTT 3: फिनाले से पहले बिग बॉस के घर से Vishal Pandey का हुआ पत्ता साफ? मेकर्स के इस पोस्ट से मची खलबली