Bigg Boss Ott 3 Winner Sana Makbul: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की विनर सना मकबूल बन गई हैं, जबकि नेजी और रणवीर शौरी दूसरे और तीसरे नंबर पर रनरअप रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले आज यानी शुक्रवार रात को होने वाला है. जिसमें सना, रणवीर, नेजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक पांच फाइनलिस्ट होंगे. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस पोल के अनुसार इस शो को सना मकबूल ने जीत लिया है.
'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनीं सना मकबूल
इंडियन एक्सप्रेस पोल के पोल में सना मकबूल को 43.7% वोट मिले है. साथ ही नैजी को 23.4% वोट आए है. हालांकि शो के विनर के नाम का खुलासा तो आज रात 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में ही होने वाला है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता पिछले दो सीजन की तरह चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार घर ले जाएगा. शो के इनाम की रकम का घर में कई बार जिक्र हो चुका है.
'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें?
'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त की शाम को होने वाला है, जिसे दर्शक जियो सिनेमा पर रात 9 बजे देख सकते हैं. हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के एपिसोड में दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक दिखाई. अरमान और लवकेश के एलिमिनेशन से ठीक पहले बिग बॉस ने ट्रॉफी को सबके सामने दिखाया गया था. इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी को काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है. ट्रॉफी में एक नकाबपोश चेहरे वाली आकृति दिखाई गई है, जो कि एक सिंहासन पर बैठी हुई है. ट्रॉफी की डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा शो के घर का एंट्री गेट डिजाइन किया हुआ है.
बता दें कि ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को अचानक आधी रात को शो से बाहर कर दिया गया. बाहर होने के बाद लवकेश इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर बाहर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि निर्माता उनके खिलाफ पूरे वोट नहीं जुटा सके, इसलिए उन्होंने बिना किसी वजह के उन्हें शो से बाहर करने का फैसला किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने व्लॉग्स पर इस शो के बारे में कई खुलासे करेंगे. उन्होंने सना मकबूल की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह शो की विनर बनेंगी.