Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले रिवील हुआ विनर का नाम, जानें- कौन ले जाएगा चमचमाती ट्रॉफी और कौन होगा रनरअप?
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले होने वाला है. इससे पहले शो के विजेता का नाम रिवील हो चुका है. खबर है कि मुनव्वर फारुकी ने विजेता के नाम का हिंट दे दिया है, जो कि काफी चौंकाने वाला है.
![Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले रिवील हुआ विनर का नाम, जानें- कौन ले जाएगा चमचमाती ट्रॉफी और कौन होगा रनरअप? Bigg boss ott 3 winner name reveal before finale know about winner and first runner up naezy sana makbool ranvir shorey Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले रिवील हुआ विनर का नाम, जानें- कौन ले जाएगा चमचमाती ट्रॉफी और कौन होगा रनरअप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/71318c9ddeb886966d540dfde9d5f74117224062256851014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. शो में फिनाने का वक्त नजदीक आ रहा है, लेकिन उससे पहले कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले हैं. बीते दिन के एपिसोड में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के शो जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया और उनको शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. अब घर के अंदर रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नैजी और साई केतन राव बचे हुए हैं. 2 अगस्त को फिनाले होने वाला है और इसका काउंटडाउन शुरू हो गया है. लेकिन फिनाले से पहले तो विनर का नाम रिवील हो गया है, और यह भी पता चल गया है कि फर्स्ट रनरअप कौन होने वाला है. चलिए बताते हैं आपको.
मुनव्वर ने कही थी लव को ले जाने की बात
बीते दिन घर के अंदर हुए डबल एविक्शन के बाद लोग चौंक गए हैं. विनर के दावेदार लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को बेघर किया जा चुका है. हालांकि इससे पहले शो में बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी आए थे. उन्होंने शो में आते ही लवकेश को कहा था कि वह लवकेश को साथ ले जाने के लिए आए हैं. और हुआ भी ऐसा ही. शो से लवकेश कटारिया एविक्ट हो गए. इसके साथ-साथ उन्होंने विनर के नाम का भी हिंट दे दिया है, जो कि काफी ज्यादा चौंकाने वाला है.
View this post on Instagram
कौन हो सकता है बिग बॉस का विजेता
मुनव्वर ने घर में घुसते ही सना मकबूल और लवकेश कटारिया को कहा था कि वह उनको अपने साथ ले जाने के लिए आए हैं. इसके अलावा उन्होंने नैजी को कहा था कि वह उनके लिए पेड़े लाने भूल गए हैं. नैजी ने पूछा कि क्यों तो मुनव्वर ने कहा कि उनका मुंह मीठा कराना है. नैजी ने फिर हैरान होकर पूछा कि ऐसा क्यों. इसपर मुनव्वर ने कहा कि वह इतना अच्छा खेलते हुए गेम में यहां तक पहुंचे हैं, इसलिए मुंह मीठा कराना तो बनता है. मुनव्वर की इस बात से कहीं न कहीं हिट मिल गया है कि इस बार शो के विनर नैजी हो सकते हैं.
कौन हो सकता है बिग बॉस का फर्स्ट रनरअप
इसके अलावा खबरी बॉस लेडी की रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिल गई है कि आखिर फर्स्ट रनरअप कौन होने वाला है. अगर शो के विजेता के रूप में नैजी को दावेदार माना जा रहा है तो उनकी खास दोस्त सना मकबूल को फर्स्ट रनर अप के लिए कहा जा रहा है. हालांकि यह सब कितना सच है और कितना झूठ यह तो तभी पता चलेगा जब शो का फिनाले होगा. अभी यह कयास लगाए जा रहे हैं और हम नतीजों पर नहीं पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: शादी के लिए अरमान को ब्लैकमेल करेगी रूही? ये रिश्ता.. के ये ट्विस्ट पलटेंगे पूरी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)