Sana Makbul Has Autoimmune Hepatitis: रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर रहीं सना मकबूल कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वे एक गंभीर बीमारी का शिकार हैं जिसकी वजह से उनकी तबीयत में लगातार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.
भारती सिंह के पॉडकास्ट पर हाल ही में बात करते हुए सना मकबूल ने बताया कि अपनी बीमारी की वजह से उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी फिलहाल दवाओं पर चल रही है. सना ने कहा- 'मैंने हेल्थ की वजह से हाल ही में शाकाहारी बनना शुरू किया है. बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हूं.'
क्या है ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस?
सना मकबूल ने अपनी बीमारी के बारे में डिटेल में बात की. उन्होंने कहा- 'ऑटोइम्यून एक कंडीशन है और मुझे लीवर की बीमारी है. इसके बारे में मुझे 2020 में पता चला था. मेरी बीमारी के कोई खास लक्षण नहीं हैं. इसमें मेरे शरीर के अपने ही सेल दूसरे ऑर्गैन्स पर अटैक करते हैं. मेरे मामले में ये कभी-कभी ल्यूपस होता है, जो किडनी को इफेक्ट कर सकता है या गठिया की वजह बन सकता है. सामंथा रूथ प्रभु को मायोसिटिस है, जो मांसपेशियों को इफेक्ट करता है. मेरे केस में ये मेरे लीवर को इफेक्ट करता है.'
'मेरी तबीयत में उतार-चढ़ाव आता रहता है'
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रहीं सना मकबूल ने अपनी इस बीमारी से निपटने को लेकर कहा- 'मैं स्टेरॉयड, इम्यूनोसप्रेसेन्ट्स और दूसरी दवाओं पर निर्भर हूं. ये एक लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है, लेकिन जब इसे ऑटोइम्यून स्थिति के साथ जोड़ दिया जाता है, तो लीवर की प्रॉब्लम्स काफी मुश्किल हो जाती हैं. मेरी तबीयत में उतार-चढ़ाव आता रहता है और मुझे यकीन नहीं है कि ये कभी पूरी तरह से ठीक हो पाएगा.'
ये भी पढ़ें: जन्नत जुबैर का फैसल शेख से हुआ ब्रेकअप? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो, क्रिप्टिक पोस्ट से मिला बड़ा हिंट