Bigg Boss OTT 3 X Reaction: नए होस्ट के रूप में जंच गए अनिल कपूर, फैंस ने अभिनेता को बताया सलमान खान से बेहतर
Bigg Boss OTT 3 X Reaction: बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर हो चुका है. इस बार शो के होस्ट अनिल कपूर रहे. उन्होंने अपने झकास और खास अंदाज में समां बांध दिया. एके का यह अवतार फैंस को खूब पसंद आया.
![Bigg Boss OTT 3 X Reaction: नए होस्ट के रूप में जंच गए अनिल कपूर, फैंस ने अभिनेता को बताया सलमान खान से बेहतर Bigg Boss OTT 3 X Reaction netizens says anil kapoor fits as new host of show and better than salman khan Bigg Boss OTT 3 X Reaction: नए होस्ट के रूप में जंच गए अनिल कपूर, फैंस ने अभिनेता को बताया सलमान खान से बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/5cece5ad6105ece8065ddbbe33dd841d17190491535301014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 3 X Reaction: बिग बॉस ओटीटी 3 के रोमांचक ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन 21 जून को किया गया. प्रीमियर इतना शानदार था कि फैंस झूमने पर मजबूर हो गए. जैसे ही प्रीमियर शुरू हुआ लोग खुद को रोक नहीं पाए और शो के पहले एपिसोड पर अपने रिएक्शन देते रहे. इस बार शो की सबसे खास बात लोगों को अनिल कपूर का शो होस्ट करना लगा. ओटीटी शो के नए होस्ट के रूप में अनिल कपूर जंच गए.
प्रीमियर के दौरान झकास रहे AK
अभिनेता दर्शकों से कंटेस्टेंट का परिचय करते समय एकदम यंग और एनर्जी से भरे हुए नजर आ रहे थे. पूरे शो के दौरान अनिल कपूर फुल एनर्जी और जोश के साथ शो होस्ट करते नजर आए. शुरुआत में कहा जा रहा था कि इस शो को सलमान खान होस्ट कर सकते हैं, लेकिन बाद में अनिल कपूर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया. तो चलिए जानते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 के नए होस्ट को लेकर नेटिजन्स ने क्या कहा.
नए होस्ट को लेकर क्या बोले नेटिजन्स
इस शो के दौरान एक्स पर लोगों के खूब रिएक्शन्स आए. एक यूजर ने कहा, 'वैसे तो सलमान खान को कोई मात नहीं दे सकता, लेकिन इस बार शो में अनिल कपूर जंच रहे हैं'. एक और फैन ने अनिल कपूर को सलमान खान से बेहतर होस्ट भी बता दिया. एक शख्स ने लिखा, अनिल कपूर ने पहली बार बेहतरीन तरीके से होस्ट किया है, अब देखना होगा कि शो कितना पसंद किया जाता है'.
वहीं कुछ लोगों को ये ग्रैंड प्रीमियर पसंद नहीं आया. एक नेटिजन ने लिखा, अब तक का सबसे बोरिंग ग्रैंड प्रीमियर... किसी भी कंटेस्टेंट में कोई स्पार्क नहीं दिखा...एक मिनट के लिए भी नहीं. अनिल कपूर बतौर होस्ट बहुत पीछे रह गए हैं. बाकी देखते हैं आगे क्या होता है. एक और यूजर का कहना था, 'अभी किसी ने झक्कास बोल दिया.. मुझे लगा कहीं अनिल कपूर शो से ही ना निकाल दें'.
Koi bhi #SalmanKhan ko host ke roop mein beat nahi kar sakta, par #AnilKapoor ab tak kaafi promising lag rahe hain 🔥🔥 #BiggBossOTT3
— 𝑨arav 🥀 (@Aarav_Mystic) June 21, 2024
Anil Kapoor is better than Salman as a host.#BiggbossOTT3 #AnilKapoor
— Nitesh Nayan 🇮🇳❤️ (@Niteshnayan10) June 21, 2024
NGL, #AnilKapoor did a fair job as a first time host. Let’s see how the season progresses#BiggBossOTT3
— Rant with Typos (@RantwithoutR) June 21, 2024
Most boring grand premiere ever..
— Nilima (Stanning Them) (@Nilimatalks) June 21, 2024
None of the contestants showed any spark, not even for a mnt.#AnilKapoor as a host is falling short heavily.
Baaki let's see aaghe kya hota hai.#BiggBossOTT3#BBOTT3
Abhi kisi ne Jhakaas bol diya.. mujhe lga kahi anil kapoor show se hi na nikaal de #anilkapoor #biggbossott3
— Jerry (@JerryTMeebits) June 21, 2024
बिग बॉस के होस्ट के रूप में चुनौतियों पर की बात
पिंकविला के साथ स्पेशल इंटरव्यू के दौरान शो के नए होस्ट ने बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट के रूप में जिम्मेदारियां संभालने के बाद आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. अभिनेता ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, आप बस इसके लिए आगे बढ़ें. मेरा मतलब है, मैं कैसे अनुमान लगा सकता हूं कि मेरे रास्ते में क्या-क्या चुनौतियां आने वाली हैं? मुझे परवाह नहीं है. मैं उस पल की परवाह करता हूं और फिर अगली चीज पर आगे बढ़ जाता हूं’.
अनिल कपूर ने आगे कहा, ‘मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकता. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो मैंने कीं, लेकिन वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं, जबकि मुझे लगा कि वो अच्छी परफॉर्मेंस कर सकती थीं, लेकिन यह मेरे कंट्रोल से बाहर है’.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show सीजन 1 के आखिरी गेस्ट होंगे कार्तिक आर्यन, जानें- कब और कहां देखें अपकमिंग एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)