Bipasha Basu Movies On OTT: बिपाशा बसु आए दिन अपनी अदाओं को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) चार सालों से फिल्मी पर्दे से दूर है. हालांकि इस बात से एक्ट्रेस की फैनफॉलोइंग में कोई फर्ख नहीं पड़ा है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्टिव रहने वाली इस अदाकारा (Actress) को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स, ओटीटी पर मौजूद बिपाशा बसु की 'जिस्म (Jism)' से लेकर 'धूम 2 (Dhoom 2)' तक इन शानदार फिल्मों (Movies) का मजा ले सकते हैं.


'जिस्म (Jism)'


साल 2003 में आई इस फिल्म में बिपाशा बसु ने अपने काम से दर्शकों का जी भरके एंटरटेनमेंट किया था. बिपाशा बसु की इस मूवी का मजा व्यूअर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ले सकते हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस की जॉन अब्राहम के साथ जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.


'राज (Raaz)'


इस हॉरर फिल्म में बिपाशा बसु की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. मूवी में बेहतरीन काम के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था. व्यूअर्स इस मूवी को बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.


'नो एंट्री (No Entry)'


जी5 पर मौजूद इस कॉमेडी फिल्म में बिपाशा बसु ने 'बॉबी सलूजा' का रोल कर धमाल मचा दिया था. बिपाशा बसु की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट रही थी. मूवी में बिपाशा के साथ सलमान खान और अनिल कपूर ने जमकर रोमांस का तड़का लगाया था.


'रेस (Race)'


इस सस्पेंस थ्रिलर में बिपाशा बसु ने सैफ अली खान के साथ अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.


'धूम 2 (Dhoom 2)'


यशराज बैनर की इस मूवी में बिपाशा बसु को दो अलग-अगल किरदारों में देखा गया है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाकर रख दिया था. व्यूअर्स इस मूवी का लुत्फ प्राइम वीडियो (Prime Video) पर उठा सकते हैं.


'सिटाडेल' की जासूस प्रियंका चोपड़ा ने कहां तक कर रखी है पढ़ाई? जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन के बारे में