Kangana Ranaut की ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्हें ओटीटी पर देखना बिल्कुल भी ना करें मिस
Kangana Ranaut Movies On OTT: कंगना रनौत ने इमरान हाशमी की फिल्म 'गैंगस्टर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. कंगना ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं.
![Kangana Ranaut की ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्हें ओटीटी पर देखना बिल्कुल भी ना करें मिस Blockbuster movies of Kangana Ranaut which you must not miss watching on OTT platform Kangana Ranaut की ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्हें ओटीटी पर देखना बिल्कुल भी ना करें मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/11e97536ea47ec90a6a292a172de6a891679553196065431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Movies On OTT: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने अभिनय के दम पर वो अकेले ही फिल्म को हिट कराने का मांद्दा रखती हैं. 'क्वीन' से लेकर 'मणिकर्णिका' तक एक्ट्रेस ने तमाम हिट फिल्में दी हैं. अगर आप सिनेमाघरों में इन फिल्मों को देखना मिस कर गए हैं जो ओटीटी पर आप कंगना रनौत की कई शानदार फिल्में देख सकते हैं. ये फिल्में आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी.
गैंगस्टर
कंगना रनौत ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाइनी आहूजा भी नजर आए थे. ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
फैशन
मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'फैशन' में कंगना रनौत के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी नजर आई थीं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. कंगना ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
कृष 3
'कृष 3' में ऋतिक रोशन के साथ कंगना रनौत की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी. राकेश रोशन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. ये एक सुपरहीरो फिल्म थी जिसमें कंगना का भी अहम रोल देखने को मिला था. इस सुपरहिट मूवी को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
तनु वेड्स मनु
साल 2011 में आई कंगना रनौत, जिमी शेरगिल और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु" को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. कंगना के अभिनय को इस फिल्म में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म का मजा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
क्वीन
'क्वीन' के लिए कंगना रनौत नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अकेले दम पर कंगना रनौत ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म को सुपरहिट बनाया. आज भी इस फिल्म की तारीफ करते दर्शक नहीं थकते. व्यूअर्स इस मूवी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
मणिकर्णिका
2019 में रिलीज हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ये एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस ने झांसी की रानी का रोल प्ले किया था. फिल्म में अभिनय के साथ कंगना ने इसका निर्देशन भी किया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)