तो दर्शकों ने थिएटर की जगह OTT को इसलिए किया पसंद? Taapsee Pannu Talk ने बताई वजह
Taapsee Pannu: हाल ही में स्ट्रीम हुई 'ब्लर' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली तापसी पन्नू ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर अपनी राय दी है.
Taapsee Pannu Talk About OTT: कोरोना काल (Covid Time) के टाइम से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का स्कोप काफी ज्यादा बढ़ गया है और उसी के बाद अब ज्यादातर फिल्मकार (Film Maker) अपनी फिल्मों को फिल्मी पर्दे पर रिलीज करने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही स्ट्रीम करना पसंद करने लगे हैं और इस प्लेटफॉर्म के इसी बढ़ते हुए चलन पर बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस (Actress) तापसी पन्नू ने भी अपनी राय दी है.
तापसी पन्न का खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए तापसी पन्नू ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि कोविड के वक्त देश के सभी थिएटेर पूरी तरह से बंद थे और इसी वजह से दर्शकों ने अपनी पसंदीदा फिल्मों का मजा घर के सुकून में लेना शुरु कर दिया. तापसी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि और जब थिएटर ओपन हुए तो उसके बाद ज्यादातर दर्शकों ने थिएटर की जगह ओटीटी को ही पसंद करना सही समझा. इसके एक्ट्रेस ने ये बात भी कही कि इस प्लेटफॉर्म की पहुंच काफी ज्यादा है.
थिएटर को लेकर एक्ट्रेस कही ये बात
इसके साथ एक्ट्रेस ने ये बात भी कही कि थिएटर में फिल्म देखने की बहुत ही अलग बात होती है और उन्हें थिएटर के अंदर फिल्म का मजा लेने में काफी ज्यादा मजा आता है. इसके साथ तापसी पन्नू बहुत जल्द अपने कुछ फ्रेंड्स की आने वाली फिल्मों को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
आपको बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'ब्लर (Blurr)' इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर धमाल मचा रही है. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक्ट्रेस की एक्टिंग (Acting) को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा इस साल फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई तापसी की फिल्मों को इस बार वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी.
ऑस्कर की रेस में प्रकाश झा की Highway Nights, फिल्म की कामयाबी पर डायरेक्टर ने कही ये बात