Blurr: 'कमाई के आंकड़े कितने सच और झूठ', 'ब्लर' फेम गुलशन देवैया ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कसा तंज
Gulshan Devaiah: 'ब्लर' फिल्म स्टारर गुलशन देवैया ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ो पर तंज कसा है. गुलशन के मुताबिक किसे पता है ये कमाई के नंबर्स कितने सच और कितने झूठ हैं.
Gulshan Devaiah On Box Office: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों का जिक्र जब भी किया जाएगा तो उसमें गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) का नाम जरूर शामिल होगा. हाल ही में गुलशन देवैया की फिल्म 'ब्लर' (Blurr) रिलीज हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की इस फिल्म में गुलशन देवैया की कमाल की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. इस बीच गुलशन देवैया ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ो को लेकर बड़ी बात कही है. गुलशन के अनुसार ये कोई नहीं जानता कि लोगों के सामने पेश किए जाने वाले फिल्मों की कमाई के आंकड़ों में कितनी सच्चाई है.
बॉक्स ऑफिस पर गुलशन देवैया ने कसा तंज
'ब्लर' से पहले वेब सीरीज 'दुरंगा' में अपनी दमदार एक्टिंग से गुलशन देवैया ने हर किसी का ध्यान खींचा था. वही आलम अब ओटीटी पर रिलीज हुई ब्लर को लेकर गुलशन के साथ बना हुआ है. 'ब्लर' में अपनी कमाल की एक्टिंग की प्रशंसा पर बात करते हुए गुलशन देवैया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि- 'मैं इस बात से काफी खुश हूं, लेकिन मैं इससे ही सहमत नहीं होना चाहता, किरदार को लेकर मैं अपनी सीमाएं निर्धारित नहीं कर सकता, बल्कि मैं और भी कुछ सीखना चाहता हूं और इसी सिलसिले हमेशा आगे रखना मेरी इच्छा रहेगी.'
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्लर और दुरंगा की रिलीज पर बात करते हुए गुलशन देवैया ने बताया है कि- 'सिनेमा के बिजनेस मॉडल के दो पहलू हैं. एक तरफ पीआर और प्रचार है. जिसके बारे में कोई ये नहीं जानता कि कमाई के वे नंबर्स कितने सच और झूठ हैं. दूसरी ओर सिनेमा के बिजनेस का ये मॉडल काफी कठिन है. जो ये बताता है पहले तीन दिन तक आपको धमाकेदार कमाई करनी है ताकि पूरे एक हफ्ते तक आपकी फिल्म चल सके. लेकिन मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म इन पहलूओं से एक दम अलग है.'
इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं गुलशन देवैया
गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) लंबे समय से अपनी कमाल की एक्टिंग से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं. फिल्म 'शैतान से लेकर कमांडो 3, मर्द को दर्द नहीं होता, हंटर, बधाई दो और हेट स्टोरी' जैसी फिल्म में गुलशन अपनी दमदार एक्टिंग का उदाहरण पेश किया है.