Aashram Season 3 Part 2: पावर में लौट रहे बाबा निराला, कब और कहां देख पाएंगे बॉबी देओल की आश्रम 3 का दूसरा पार्ट?
Aashram Season 3 Part 2: आश्रम 3 के पार्ट 2 के ट्रेलर को लेकर चर्चा है. खबरें हैं कि ट्रेलर 19 फरवरी को रिलीज होगा. बॉबी देओल की इस सीरीज की काफी चर्चा हो रही है.

Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल की आश्रम सीरीज बहुत चर्चा में रही है. इस सीरीज के सारे सीजन को पसंद किया गया. अब तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट आने वाला है. शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है और ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इस क्राइम ड्रामा में बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में अदिति पोहनकर और चंदन रॉय जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नजर आएंगे.
कब और कहां देख पाएंगे नया पार्ट?
अब फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं सीरीज के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट कहां और कब आएगा. बता दें कि तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. शो के पुराने सीजन भी अमेजन एमएक्स प्लेयर ही स्ट्रीम हो रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शो फरवरी 2025 में ही स्ट्रीम होगा. हालांकि, अभी तक शो की रिलीजिंग डेट को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई हैं.
View this post on Instagram
शो के टीजर में दिखाया गया कि बाबा निराला पावर में वापस आ गए हैं. शो में दिखाया जाएगा कि पम्मी बाबा निराला से बदला लेगी. इस सीरीज में बॉबी देओल के अलावा त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयंका, राजीव सिद्धार्थ, ईशा गुप्ता जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नजर आए. प्रकाश झा ही इसके डायरेक्टर हैं. उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस किया है.
टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भक्तों का इंतजार होगा खत्म, जल्द ही एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2.' बता दें कि इस सीरीज में बॉबी देओल को काफी पसंद किया गया. बॉबी देओल की एक्टिंग और निगेटिव रोल फैंस को पसंद आया. बॉबी देओल को पिछली बार डाकू महाराज में देखा गया. इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई की और हिट रही. फिल्म के गाने भी चर्चा में रहे.
ये भी पढ़ें- जब पत्नी की मौत के बाद इस एक्टर को हुआ था रेखा से प्यार, फिर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराने नंगे पैर दौड़ी थी एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

