Best Animation Series On OTT: किसी टाइम में एनीमेशन (Animation) को सिर्फ बच्चे ही पसंद किया करते थे लेकिन जैसे-जैसे टाइम आगे बढ़ता गया तो इसमें सभी को दिलचस्पी होने लगी. इसी के बाद एनीमेशन शोज (Animation Shows) और फिल्मों (Films) का ऐसा क्रेज बढ़ा कि बड़े-बड़े डायरेक्टर भी अब फिल्मों में एनीमेशन का इस्तेमाल करने लगे हैं. इतना ही नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी एक से बढ़कर एक एनीमेशन शोज की भरमार है, तो अगर आप भी एनीमेशन शोज देखना पसंद करते हैं तो इन बेहतरीन सीरीज़ को आपको जरूर देखना चाहिए.
'बोजैक हार्समैन (BoJack Horseman)'
इस शानदार सीरीज की बहुत ही गजब की फैनफॉलोइंग है. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज साल 2014 से 2020 तक दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया है. सीरीज में व्यूवर्स के लिए बहुत से ट्विस्ट रखे गए हैं.
'क्लोज इनफ (Close Enough)'
इस बेहतरीन शो में इस बात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है कि कैसे एक कपल अपने आप को हमेशा जवान रखने के लिए किस-किस तरह की कोशिश करता है. इस बेहतरीन एनीमेशन शो का मजा ओटीटी व्यूअर्स एचबीओ मैक्स पर ले सकते हैं.
'समुराई जैक (Samurai Jack)'
'समुराई जैक' को अब तक की आई सबसे अच्छी एनीमेशन सीरीज में शामिल किया जाता है. इस सीरीज में कार्टून्स को बहुत ही आर्टिस्टिक ढंग से दिखाया गया है. जिसने भी इस गजब के शो को देखा वो मंत्रमुग्ध हो गया है. इस बेहतरीन सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स देखा जा सकता है.
'रिक एंड मोर्टी (Rick and Morty)'
एचबीओ मैक्स पर अवेलेबल इस साइंस फिक्शन सीरीज ने बच्चों के साथ बड़ो का दिल भी जातने में काफी सफल रही है. इस सीरीज में साइंस एक्सपेरिमेंट्स के साथ बेहतरीन कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
'साउथ पार्क (South Park)'
जब भी बेस्ट एनीमेशन सीरीज (Animation Series) की बात होती है तो उसमें अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और एचबीओ मैक्स (HBO Max) पर मौजूद 'साउथ पार्क' का नाम जरूर लिया जाएगा. इस सीरीज को साल 1997 में शुरु किया गया था और आज भी ये फैंस के बीच एक अलग ही चार्म रखती है.
कितनी दौलत की मालकिन हैं 'गुड्डू भैया' की रियल लाइफ वाइफ, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ