Govind Namdev On OTT: एक समय था जब लोगों के पास नई फिल्मों को देखने का एकमात्र साधन सिनामाघर ही हुआ करते थे, हालांकि समय के साथ इसमें भी बदलाव हुआ और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का एक बेहद ही पॉपुलर जरिया बन चुका है. यहां फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक एंटरटेनमेंट के लिए कंटेंट की कोई कमी नहीं है. लोग घर बैठे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज का मजा लेते हैं. वहीं अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने कहा है कि इसके कंटेंट को परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता.


गोविंद नामदेव बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘बैंडिट क्वीन’, वांटेड और सिंघम जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर की मानें तो गोविंद नामदेव ने ओटीटी कंटेंट पर अपनी बात रखी है.




परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता


गोविंद नामदेव ने कहा- “ओटीटी के पास कोई सेंसर बोर्ड नहीं होने के कारण जिस तरह के केंटेंट का निर्माण किया जा रहा है, उसका झुकाव पोर्नोग्राफी की ओर ज्यादा है. खुलेआम लवमेकिंग दिखाया रहा है, जिसे लोगों को परिवार के साथ देखने में काफी असुविधा होती है. मेकर्स का मानना ​​था कि ये बहुत अच्छा है, ये डालदो तो लोग देखेंगे. इसलिए एक समय में हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कंटेंट की बाढ़ आ गई थी.


इस चीज पर जताई खुशी


आगे अभिनेता ने ओटीटी पर दिखाए जाने वाले हिंसा और क्रूरता को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “लोग इस तरह के सीन्स नहीं देख सकते, जिस वजह से वो स्किप करके सीधा मेन स्टोरी पर आ जाते हैं. उसमें कोई क्रिएटिव एंगल होना चाहिए. बिना मतलब के इस तरह सीन्स दिखाने का कोई मतलब नहीं बनता है.” वहीं आगे उन्होंने ये भी कहा कि वो इस चीज को लेकर खुश हैं को समस्याओं का समाधान हो रहा है और चीजों में बदलाव हो रहा है.


बहरहाल, गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने इस बात का भी जिक्र किया कि वो खुद अत्यधिक नग्नता होने के कारण कई स्क्रिप्ट ठुकरा चुके हैं.


यह भी पढ़ें- इस एक्टर की मौत पर दुख में आए Manoj Bajpayee, ट्विटर पर किया गम का इजहार