Kajol Disney Plus Hotstar: काजोल (Kajol) बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, और अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. यही कारण है कि आज उनकी एक अलग ही पहचान है. वहीं बड़े पर्दे के बाद अब एक्ट्रेस अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं.


डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाने जा रही हैं शो


साल 2011 में फिल्म 'तिरभंगा' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका टीज़र भी सामने आया है, जिसके मुताबिक वो जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपना शो लेकर आ रही हैं.






चुनौतियों का सामना करना एक्ट्रेस को है पसंद


अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर काजोल काफी उत्साहित हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘नए कॉन्सेप्ट की तलाश करना हमेशा चुनौती भरा होता है, लेकिन मुझे इसका सामना करना पसदं है. वहीं आर्या और रुद्रा जैसी बेहतरीन सीरीज़ को देखने के बाद मुझे या मालूम हुआ कि मेरे इस सफर के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक बेहतर प्लेटफॉर्म है.’


काजोल के ओटीटी डेब्यू को लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिजनी स्टार के हेड गौरव बनर्जी ने बात करते हुए कहा कि- ‘काजोल जैसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ जुड़कर हम अपने दर्शकों को अट्रैक्ट करने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं,’


बहराहल, काजोल (Kajol) के इस ऐलान के बाद उनके चाहने वालों का भी उत्साह काफी बढ़ने वाला है. अब देखना होगा एक्ट्रेस किस तरह का शो लेकर आती हैं.


ये भी पढ़ें- ये रिश्ता...की विलेन Arohi की स्टाइलिश फोटोज चुरा लेंगी आपका दिल, TV पर आने से पहले करती थीं ये काम