Korean Film Remake: इंडिया में कोरियन फिल्में और ड्रामा को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग कोरियन फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. खासतौर पर कोरियन लव स्टोरी चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो हिट कोरियन फिल्मों का रीमेक है. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.


1- राधे (2021)
सलमान खान की फिल्म राधे कोरियन फिल्म The Outlaws का रीमेक है. राधे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. हालांकि, The Outlaws सुपर-डुपर हिट रही थी. राधे जी 5 पर उपलब्ध है.


2- आवारापन (2007)
इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन कोरियन फिल्म Bittersweet की रीमेक है. ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी. आवारापन में इमरान हाशमी और श्रेया सरन लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं किया था. फिल्म प्राइम वीडियोज पर है.


3- बर्फी (2012)
प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी काफी चर्चा में रही थीं. फिल्म सुपर-हिट रही थी. ये कोरियन फिल्म Lover’s Concerto की रीमेक है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.


4- भारत (2019)
सलमान खान की भारत भी कोरियन फिल्म का रीमेक थी. ये फिल्म 2014 में आई कोरियन फिल्म Ode to My Father का रीमेक थी. भारत बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म प्राइम वीडियोज पर उपलब्ध है.


5- एक विलेन (2014)
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख लीड रोल में थे. फिल्म कोरियन फिल्म I Saw the Devil का रीमेक थी. इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


6- धमाका (2021)
कार्तिक आर्यन की धमाका काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. ये फिल्म कोरियन The Terror Live का रीमेक थी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.


7- जज्बा (2015)
ऐश्वर्या राय की ये फिल्म कोरियन फिल्म सेवन डेज का रीमेक थी. इस फिल्म में इरफान खान भी लीड रोल में थे. इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें- बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया काम, पतली होने की वजह से फिल्म से हुईं रिजेक्ट, 'ड्रीम गर्ल' की ऐसी रही है करियर जर्नी