Bombay से लेकर Ponniyin Selvan One तक ये रहीं मणि रत्न की टॉप मूवीज...OTT पर देखकर करें अलग
Mani Ratnam Movies: 'पोनियन सेल्विन 2' से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख कर अलग कर डालिए डायरेक्टर मणिरत्नम की 'बॉम्बे' के साथ इन धमाकेदार फिल्मों को.
Mani Ratnam Movies On OTT: 'रोजा (Roja)' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले मणि रत्नम को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) के बहुत ही शानदार डायरेक्टर (Director) हैं. मणि रत्नम की फिल्मों को पसंद करने वाले व्यूअर्स (Viewers) की एक बहुत ही बड़ी तादात है. इस बेहतरीन फिल्मकार (Film Maker) की 'बॉम्बे (Bombay)' से लेकर 'पोनियन सेल्विन वन (Ponniyin Selvan One)' तक इन धमाकेदार मूवीज (Movies) का लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर लिया जा सकता है.
'बॉम्बे (Bombay)'
मणि रतन्म ने इस फिल्म में दो अलग-अलग धर्मों से आने वाले लवर्स की लवस्टोरी को दिखाया है कि वो घर से भागकर अपना रिश्ता कायम करते हैं, लेकिन जब वापस आते हैं तो उन्हें दंगों का भी सामना करना पड़ता है. व्यूअर्स इस मूवी को वूट पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'युवा (Yuva)'
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस मूवी में मणि रत्नम ने कुछ दोस्तों की बहुत ही खूबसूरत स्टोरी को दिखाया है कि वो किस तरह से एक जाल में फस जाते हैं.
'गुरु (Guru)'
साल 2007 में आई मणि रत्नम की ये बॉयोपिक मूवी धीरू भाई अंबानी की लाइफस्टोरी पर बेस थी. फिल्म में डायरेक्टर ने अभिषेक बच्चन से उनका बेस्ट लेने के लिए काफी तारीफें बटोरी थीं. मणिरत्न की मूवीज के लवर्स इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'रोजा (Roja)'
मणि रत्नम की मूवीज को पसंद करने वालों के लिए आतंकवाद पर बनी ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. 'रोजा' के लिए डायरेक्टर की खूब वाहवाही हुई. व्यूअर्स इस फिल्म को जी5 पर देखकर एंजाय कर सकते हैं.
'पोनियन सेल्विन वन (Ponniyin Selvan One)'
मणि रत्नम (Mani Ratnam) की इस शानदार मूवी के दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अगर आपने भी अभी तक इसके फर्स्ट पार्ट को एंजाय नहीं किया है तो इस शानदार मूवी को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देखकर एंटरटेनमेंट डोज ले सकते हैं.
Zindagi Na Milegi Dobara से लेकर Gully Boy तक... OTT पर ये रही जोया अख्तर की बेस्ट मूवीज और वेबसीरीज