बार्डर से लेकर पलटन तक... इस रिपब्लिक डे पर आपके अंदर देशभक्ति जगा देंगी ये जबरदस्त फिल्में, OTT पर देखें
JP Dutta Patriotic Movies: गणतंत्र दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप भी जेपी दत्ता की 'बार्डर' से लेकर 'पलटन' तक इन बेहतरीन फिल्मों को देखकर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.
![बार्डर से लेकर पलटन तक... इस रिपब्लिक डे पर आपके अंदर देशभक्ति जगा देंगी ये जबरदस्त फिल्में, OTT पर देखें Border to Paltan and others Best Patriotic Movies of JP Dutta on OTT Platform Watch Full List बार्डर से लेकर पलटन तक... इस रिपब्लिक डे पर आपके अंदर देशभक्ति जगा देंगी ये जबरदस्त फिल्में, OTT पर देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/65f36b5f98cfddb2fbe903f9264850ba1674643797473462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JP Dutta Movies On OTT Platform: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में जेपी दत्ता का नाम उन फिल्मकारों (Film Maker) में लिया जाता है जो देशभक्ति की फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. जेपी दत्ता ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक पैट्रियाटिक मूवीज (Patriotic Movies) बना चुके हैं. अगर आप भी जेपी दत्ता की फिल्मों के दीवाने हैं तो गणतंत्र दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर डायरेक्टर की 'बार्डर (Border)' से लेकर 'पलटन (Paltan)' तक इन बेहतरीन इन पैट्रियाटिक फिल्मों को देख सकते हैं.
'बार्डर (Border)'
साल 1997 में आई इस फिल्म में जेपी दत्ता ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की वार में 'लोंगेवाला' में हुई जंग को दिखाया गया है. इस फिल्म में सनी देओल ने 'मेजर कुलदीप सिंह' का रोल निभाकर धमाल मचा दिया था. सनी देओल के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्राफ ने भी काम किया है. इस फिल्म का मजा अमेजन प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.
'रिफ्यूजी (Refugee)'
इस फिल्म के जरिए जेपी दत्ता ने इस बात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया कि किस तरह से कुछ लोग पैसों की लालच में किस तरह से सरहदों से लोगों को पार करवा देते हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सुनील शेट्टी और जैकी श्राफ ने काम किया था. जेपी दत्ता के फैंस इस 'रिफ्यूजी' का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'एलओसी: कारगिल (LOC: Kargil)'
यूट्यूब पर मौजूद इस फिल्म में जेपी दत्ता ने 'कारगिल वार' को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया था. फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों की खूब तारीफे हुई थी.
'पलटन (Paltan)'
इन फिल्मों के बाद जेपी दत्ता (JP Dutta) देशभक्ति के जज्बे से भरी हुई 'पलटन' लेकर आए. इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया. इस शानदार मूवी को यूट्यूब (YouTube) पर देखा जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)