The Top Zombie Films On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर व्यूवर्स को एंटरटेनमेंट (Entertainment) की अलग-अलग डोज पसंद आती है. ऐसी ही एक बेहतरीन खुराक जॉम्बी फिल्मों की है. इस जोनरा की फिल्मों (Films) को भी तमाम दर्शक (Viewers) बहुत मन के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी जॉम्बी मूवीज के दीवाने हैं तो ब्रैड पिट (Brad Pitt) की 'वर्ल्ड वार जेड (World War Z)' से लेकर 'शॉन ऑफ द डेड (Shaun of the Dead)' तक इन जबरदस्त फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
'वर्ल्ड वार जेड (World War Z)'
हॉलीवुड के दिग्गज स्टार माने जाने ब्रैड पिट की वर्ल्ड वार जेड जॉम्बी फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए बहुत ही शानदार ऑप्शन है. इस फिल्म में एक डेंजर वायरस के कहर से इंसानों के लाश में बदलने की स्टोरी को दिखाया गया है. इस फिल्म में ब्रैड पिट की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. व्यूवर्स इस फिल्म का मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'आर्मी ऑफ डेड (Army of the Dead)'
इस शानदार जॉम्बी फिल्म में एक्स आर्मी सैनिकों की एक टुकड़ी को एक कैसीनों से 200 मिलियन डॉलर वसूलने के लिए भेजा जाता है जो कि जॉम्बी के बीचों बीच में होता है. इस फिल्म में बहुत ही शानदार एक्शन के साथ कॉमेडी के भी तड़के को लगाया है. ओटीटी पर इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'ओवरलोर्ड (Overlord)'
जॉम्बी फिल्मों के दीवानों के लिए जूलियस एवरी की ये फिल्म भी एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है. इस फिल्म में सेकण्ड वर्ल्ड वॉर के बाद की एक फिक्शनल स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. ओटीटी दर्शक इस फिल्म को प्राइ वीडियो पर देख सकते हैं.
'28 डेज एंड वीक्स लेटर (28 Days and Weeks Later)'
डैनी बॉयल की ये फिल्म भी जॉम्बी फिल्मों की लिस्ट में एक अलग ही जगह रखती है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इस फिल्म को ओटीटी दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'शॉन ऑफ द डेड (Shaun of the Dead)'
इस फिल्म में एक सेल्समैन (Salesman) की स्टोरी को दिखाया गया है जिसके पास पहले तो कोई खास काम नहीं होता है लेकिन फिर उसकी लाइफ में एक ऐसा टाइम आ जाता है जब उसका सामना जॉम्बी (Zombie) की एक पूरी कम्यूनिटी से हो जाता है. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.
लो खत्म हुआ...OTT पर 'An Action Release' का इंतजार, इस प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज