बॉलीवुड के सूखे को खत्म कर धुआंधार कलेक्शन करने वाली ये टॉप फिल्में, देखें इन OTT प्लेटफार्म्स पर
Top 5 Bollywood Films On OTT: बॉलीवुड के लिए साल 2022 कोई खास नहीं रहा हैं. इस साल कई बड़े-बड़े सितारों की चमक फ्लॉप हो गई लेकिन इसी बीच कुछ फिल्मों ने फिल्म इंडस्ट्री की लाज रखली.
Highest Grosser Hindi Films On OTT: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने के लिए जानी जाती है. हालांकि, साल 2022 बॉलीवुड (Bollywood) के लिए कोई खास साल नहीं रहा है. इस साल आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha)' समेत कई बड़े-बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) फ्लॉप रही. हालांकी कुछ फिल्मों ने धुआंधार कलेक्शन कर फिल्म इंडस्ट्री की लाज को बचाने में काफी मदद की है.
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा (Brahmāstra: Part One Shiva)'
अयान मुखर्जी की इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पहली बार स्क्रीन शेयर कर तहलका मचा दिया. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन' को दर्शकों का काफी प्यार मिला और इसने टोटल 431 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की. इस फिल्म को ओटीट दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)'
विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म में कश्मीर घाटी से कश्मीरी ब्रह्मणों के पलायन की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है. इस फिल्म ने 341 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ओटीटी फैंस इस फिल्म का मजा जी 5 पर ले सकते हैं.
'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)'
इस साल कार्तिक आर्यन ने भी अपना भौकाल दिखाने में किसी भी तरह की कमी को नहीं रखा. कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 265 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ओटीटी दर्शकों के लिए ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
'गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)'
रियल लाइफ पर बेस संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म को दर्शकों ने दिल से लगा लिया. फिल्म में आलिया भट्ट के काम ने काफी तारीफे बटोरी. 'गंगूबाई कठियावाड़ी' ने 211 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस (Box Office) कलेक्शन किया. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकता है.