Bramayugam: ममूटी की 'ब्रमायुगम' अब ओटीटी पर फैलाएगी दहशत, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये हॉरर फिल्म
Bramayugam: सिनेमाघरों में धमाल मचा रही ममूटी की हॉरर फिल्म अब ओटीटी पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कब और किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
![Bramayugam: ममूटी की 'ब्रमायुगम' अब ओटीटी पर फैलाएगी दहशत, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये हॉरर फिल्म Bramayugam Mammootty film OTT Release date announce movie will stream on 15th march on Sony liv Bramayugam: ममूटी की 'ब्रमायुगम' अब ओटीटी पर फैलाएगी दहशत, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये हॉरर फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/4808a4e7752034d8443d138b1bc929951709725423736587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bramayugam OTT Release Date Out: ममूटी की रोंगटे खड़े कर देने वाली लेटेस्ट रिलीज हॉरर ड्रामा, 'ब्रमायुगम' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये जमकर नोट भी छाप रही है. इस फिल्म ने रिलीज के केवल 15 दिनों में 52 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. वहीं जो फैंस 'ब्रमायुगम' की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए गुडन्यूज. दरअसल ममूटी की हॉरर ड्रामा फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीखी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है.
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'ब्रमायुगम'
सिनेमा लवर्स अपने कैलेंडर पर अब डेट मार्क कर सकते हैं क्योंकि 'ब्रमायुगम' अब ओटीटी पर खौफ और दहशत फैलाने आ रही है. ये फिल्म 15 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है.यानी जो लोग इस फिल्म को थिएटर पर देखने से चूक गए हैं वे अब घर बैठे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर ब्रमायुगम की रिलीज की तारीख अनाउंस करते हुए लिखा है, “ब्रमायुगम में आइकॉनिक स्टार ममूटी स्टार्स, एक काला और सफेद मास्टरपीस, मिस्ट्री और हॉरर में डूबा हुआ! किसी अन्य से अलग सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए. 15 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग.”
View this post on Instagram
'ब्रमायुगम' की क्या है कहानी?
बता दें कि 'ब्रमायुगम' का निर्देशन राहुल सदासिवन ने किया है. 'ब्रमायुगम' गुलामी से भागकर एक गायक की मनोरंजक कहानी को उजागर करती है, जो एक रहस्यमय और जादुई घर में शरण लेता है, लेकिन उसे यहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उसे भीतर रहने वाली दुष्ट उपस्थिति का एहसास होता है. इसके बाद कहानी में इतना रोमांचक मोड़ आता है कि आप सीट से चिपके रहेंगे.
'ब्रमायुगम' स्टार कास्ट
'ब्रमायुगम' में ममूटी ने लीड किरदार निभाया है. फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्डा लिज़ सहित कईं कालाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है. इन सबके बीच, ममूटी के पास एक और रोमांचक लाइन अप है और सबसे खास है वैसाख के निर्देशन में बनी 'टर्बो', जिसकी पटकथा मिधुन मैनुअल थॉमस ने लिखी है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का विलेन था इस टीवी एक्टर का बड़ा भाई, ब्लैक फंगस ने ले ली थी जान, छोटा भाई करता है टीवी पर राज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)